A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC रैंकिंग में ये दिग्गज इतना गिर गया, किसी को पता भी नहीं चला, 2015 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

ICC रैंकिंग में ये दिग्गज इतना गिर गया, किसी को पता भी नहीं चला, 2015 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट की बादशाहत खत्म हो गई है। जो रूट एक पायदान नीचे लुढ़क गए हैं।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने 11 दिसंबर को ताजा रैंकिंग जारी की। टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अपने सीनियर साथी जो रूट की बादशाहत खत्म करत हुए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आठवां शतक बनाने वाले 25 साल के ब्रूक हालांकि अपने सीनियर साथी से केवल एक अंक आगे हैं। ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं। ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो टॉप-10 में इस बार भयंकर उलटफेर देखने को मिला है। 

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 140 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने एक साथ 6 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में हेड अब नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। ट्रेविस हेड को जहां रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ तो वहीं, उनके हमवतन साथी स्टीव स्मिथ को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। स्टीव स्मिथ 3 पायदान नीचे गिरकर अब टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। स्टीव को ये नुकसान अपनी खराब फॉर्म के चलते उठाना पड़ा है। 

स्मिथ को हुआ भारी नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता तो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। हालांकि दोनों ही मैचों में स्मिथ का बल्ला शांत रहा। यही वजह है कि स्मिथ की टॉप-10 से छुट्टी हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 7 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्मिथ का नाम टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल नहीं है। यानी साल 2015 के बाद पहली बार स्मिथ टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हुए हैं। फिलहाल स्मिथ 708 रेटिंग प्वाइंट के साथ 11वें पायदान पर हैं।

स्मिथ के पास कमबैक का चांस 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 3 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऐसे में स्मिथ के पास खुद को फिर से टॉप-10 में शामिल करवाने का शानदार मौका होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द अपनी खराब फॉर्म से छुटकारा पाना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। अब तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS, 3rd Test: गाबा की पिच से उठ गया पर्दा, बल्लेबाजों की आएगी शामत

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा

Latest Cricket News