भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद अब आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज ऊपर चढ़ गए हैं, उन्होंने गेंदबाजों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नीचे खिसक गए हैं। हालांकि वे अभी भी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं।
गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस नंबर वन
गेंदबाजों की बात करें तो इसमें 892 अंक लेकर आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नंबर एक पर काबिज हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन की जगह पक्की है। अश्विन के रेटिंग प्वाइंट्स 850 हैं। तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा हैं, जिनके 835 रैटिंग प्वाइंट्स हैं। वही अब चौथे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आ गए हैं। उनके रेटिंग प्वाइंट्स 830 हैं। पिछली रैंकिंग में वे छठे नंबर पर थे, लेकिन अब दो अंकों का उछाल लेकर चार पर आ गए हैं। वहीं पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं। उनके 822 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
बल्लेबाजों की लिस्ट में मार्नस लाबुशेन नंबर एक
बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर एक पर हैं। उनके 936 अंक हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोए रूट हैं। जिनके 872 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर स्टीव स्म्थि काबिज हैं। उनके 851 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। चौथे पायदान पर केन विलियमसन हैं, जिनके 844 अंक हैं। वहीं पांचवें नंबर पर दामुथ कारुणानायका हैं, जिनके 781 अंक हो गए हैं। उन्होंने तीन पायदान का उछाल लिया है।
आलराउंडर की लिस्ट में जेसन होल्डर फिर नंबर एक पर
आलराउंडर में पहले नंबर पर फिर से जेसन होल्डर पहुंच गए हैं। पिछली रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले नंबर पर पहुंच गए थे। इस बार जेसन होल्डर ने 393 रेटिंग प्वाइंट्स अर्जित किए और पहले नंबर पर आ गए हैं। रविंद्र जडेजा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके रेटिंग प्वाइंट्स 385 हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके 341 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं शाकिब अल हसन चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर अभी भी बेन स्टोस्ट अपनी जगह पक्की किए हुए हैं। बेन स्टोक्स के 292 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
Latest Cricket News