A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कारनामा, सभी को पछाड़ा

ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कारनामा, सभी को पछाड़ा

ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा कारनामा किया है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

Jaspreet Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान जिस भारतीय खिलाड़ी ने हर किसी को इंप्रेस किया है वो जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में बुमराह को कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हलके में लेने की कोशिश नहीं कर रहा है। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने एक खास कारनामा किया है।

बुमराह का खास कमाल

जसप्रीत बुमराह इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी अन्य खिलाड़ी उन्हें पछाड़ नहीं पा रहा है। बुमराह ने इसी बीच आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उनकी रेटिंग 904 हो गई है। बुमराह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं। उसे पहले आर अश्विन भी 904 रेटिंग अंक तक पहुंच सके हैं। वहीं बुमराह 904 रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं। बुमराह इस वक्त जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी रेटिंग अभी और बढ़ सकती है। इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने साल 1914 में 932 रेटिंग अंक हासिल किए थे।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 गेंदबाज
  1. जसप्रीत बुमराह - 904 रेटिंग अंक
  2. कगिसो रबाडा - 856 रेटिंग अंक
  3. जोस हेजलवुड - 852 रेटिंग अंक
  4. पैट कमिंस - 822 रेटिंग अंक
  5. आर अश्विन - 789 रेटिंग अंक

अन्य गेंदबाजों से काफी आगे हैं बुमराह

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में काफी ज्यादा आगे हैं। कोई भी अन्य खिलाड़ी उनके आस-पास नहीं हैं। रैंकिंग पर एक नजर डालें तो , कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं और उनका रेटिंग 856 है। जो कि बुमराह से 48 कम है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों की 6 पारियों में 10.90 की औसत से 21 विकेट झटके हैं। जो कि काफी शानदार है। इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। उन्होंने इस सीरीज के दौरान 6 पारियों में 14 विकेट लिए हैं। जो बुमराह से 7 विकेट कम है। 

यह भी पढ़ें

बॉ​क्सिंग डे टेस्ट में 10 साल से इस ​करिश्मे का इंतजार, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बाद कौन ​बनेगा तीसरा बल्लेबाज

Champions Trophy 2025: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, क्या पाकिस्तान और दुबई के टाइम में फर्क होगा?

Latest Cricket News