इन 6 बल्लेबाजों को टीम इंडिया में नहीं मिल पा रहा मौका, अब घटी ICC T20 Rankings, हुआ इतना नुकसान
Indian Team: ICC की नई जारी टी20 रैंकिंग में उन 6 भारतीय प्लेयर्स को नुकसान हुआ है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
Indian Batsman ICC T20 Rankings: भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जहां उसका सामना इंग्लैंड टीम से होगा। इसी बीच आईसीसी ने टी20 के बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी कर दी है। जहां भारतीय सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपनी रैंकिंग गंवानी पड़ी है। वह दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। हम रिपोर्ट में उन बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप-100 में शामिल हैं। लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चले रहे हैं और उन्हें रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
1. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ इस समय टी इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच साल 2023 में खेला था। वह इस समय महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में हिस्सा रहे हैं। वह बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्हें 6 स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 616 रेटिंग अंक हैं।
2. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है। उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है। पर वह मेन स्क्वाड से बाहर है। वह इस समय 42वें नंबर पर हैं और उन्हें 5 स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 516 रेटिंग अंक हैं।
3. ईशान किशन
ईशान किशन को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में चांस नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच साल 2023 में खेला था। इसी वजह से उनकी रैंकिंग गिरी है। वह इस समय 62वें नंबर पर हैं और उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 455 रेटिंग अंक हैं।
4. शुभमन गिल
शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल थे। लेकिन बाद में उन्हें भारत भेज दिया गया है। गिल टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाए हैं। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस समय 71वें नंबर पर हैं और उन्हें 4 स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 429 रेटिंग अंक हैं।
5. तिलक वर्मा
तिलक वर्मा बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में 74वें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं। वह 74वें नंबर पर हैं। उनके 428 रेटिंग अंक हैं।
6. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में 91वें नंबर पर हैं। उन्हें 9 स्थान का नुकसान हुआ है। उनके 387 रेटिंग अंक हैं। अय्यर की जगह भारतीय टीम में कई युवा प्लेयर्स ने ले ली है। टीम में शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स को चांस मिला है। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव से छिनी नंबर वन की कुर्सी, आईसीसी टी20 रैंकिंग में भयंकर उठापटक
हार्दिक पांड्या का बड़ा कारनामा, आईसीसी रैंकिंग में लगाई इतनी लंबी छलांग