हुआ बड़ा अचंभा! टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी सभी भारतीय बॉलर्स की T20 रैंकिंग घटी, हो गया नुकसान
ICC T20 Rankings: T20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सभी भारतीय बॉलर्स को आईसीसी टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है। इसमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं।
ICC T20 Rankings: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर जीता था। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही थी और एक भी मैच नहीं हारा था। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन आईसीसी द्वारा जारी बॉलर्स की नई टी20 रैंकिंग में सभी भारतीयों बॉलर्स को नुकसान हुआ है। जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की तरफ से खेले थे।
1. अक्षर पटेल
बॉलर्स की मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में अक्षर पटेल दो स्थान नीचे खिसक गए हैं। वह इस समय 9वें नंबर पर मौजूद हैं। उनके 644 रेटिंग अंक हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे।
2. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड में चांस नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद सुपर-8 में उन्हें मौका मिला। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया था और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह इस समय 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें 3 स्थान का नुकसान हुआ है और उनके 641 रेटिंग अंक हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह 2 स्थान नीचे खिसककर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 627 रेटिंग अंक हैं।
4. अर्शदीप सिंह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 15 विकेट चटकाए थे। लेकिन आईसीसी टी20 रैंकिंग में उन्हें पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 19वें नंबर पर हैं। उनके 622 रेटिंग अंक हैं।
5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 विकेट झटके थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर उन्होंने ही किया था और टीम इंडिया को मैच जिताया था। गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह 4 स्थान नीच खिसकर 57वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 475 रेटिंग अंक हैं।
6. मोहम्मद सिराज
आईसीसी टी20 रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 73वें नंबर पर हैं और उनके 435 रेटिंग अंक हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सिराज सिर्फ एक ही विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। सिराज को सुपर-8 राउंड में खेलने का मौका नहीं मिला था। उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में चांस मिला था।
7. रवींद्र जडेजा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा टॉप-100 में भी शामिल नहीं हैं। ऑलराउंडर्स की टी20 रैंकिंग में भी रवींद्र जडेजा को नुकसान हुआ है। वह चार स्थान नीचे खिसकर 90वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 44 रेटिंग अंक हैं।
यह भी पढ़ें
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही इस खिलाड़ी ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अचानक छोड़ी कप्तानी