A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी टीम को लगा एक और झटका, अब ICC ने इस वजह से लगाया बड़ा जुर्माना

पाकिस्तानी टीम को लगा एक और झटका, अब ICC ने इस वजह से लगाया बड़ा जुर्माना

Pakistan Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक विकेट से हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम को आईसीसी की तरफ से भी एक बड़ा झटका लगा है। इस मैच में पाक टीम तय समय के अंदर अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाई थी जिस वजह से उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ा है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2023 में एक तरफ जहां मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं अब उन्हें आईसीसी की तरफ से भी भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान टीम ने 27 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्हें एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद अब जहां पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का राह काफी ज्यादा मुश्किल भरी हो गई है। वहीं आईसीसी ने उनपर मैच में धीमी ओवर गति की वजह से मैच फीस का प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।

निर्धारित समय से चार ओवर पीछे थी पाकिस्तान

आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाने के साथ अपनी तरफ से जारी बयान में कहा कि बाबर आजम के नेतृत्व में पाक टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में निर्धारित समय से चार ओवर कम फेंके थे, जिसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। प्लेयर्स और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ पर आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। इस वजह से चार ओवर कम फेंकने पर पाकिस्तानी टीम पर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और कारण इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में छह मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाक टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं, जिसमें उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जहां अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को कोलकाता के मैदान पर खेलना है। इसके बाद उन्हें चार नवंबर को बेंगलुरू के मैदान पर न्यूजीलैंड से भिड़ना है जबकि टीम को टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलना है।

ये भी पढ़ें

World Cup: क्या चोट का बहाना कर मैदान से बाहर गए शादाब खान? इस दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ बवाल

लगातार 4 हार के बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुआ पाकिस्तान, जानें सेमीफाइनल का पूरा खेल

Latest Cricket News