A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings : टीम इंडिया दुनिया की अकेली ऐसी टीम, जानिए क्या किया कारनामा

ICC Rankings : टीम इंडिया दुनिया की अकेली ऐसी टीम, जानिए क्या किया कारनामा

ICC Rankings : टी20 की बात करें तो भारतीय टीम नंबर एक पर है। टीम इंडिया के 270 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पास इस वक्त 264 रेटिंग अंक हैं।

Rohit Sharma and Rahul Dravid- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit Sharma and Rahul Dravid

Highlights

  • आईसीसी की रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में है भारतीय क्रिकेट टीम
  • टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन, टेस्ट में भी दूसरे नंबर पर काबिज
  • आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया नंबर तीन पर बनी हुई है

ICC Rankings : टीम इंडिया इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अभी हाल में इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेजों को उन्हीं की जमीन पर टी20 और वन डे सीरीज में परास्त किया था। इसके बाद अब वेस्टइंडीज को भी वन डे सीरीज में हरा दिया है, हालांकि अभी आखिरी मैच बाकी है और भारतीय टीम इस मैच को भी जीतने की कोशिश करेगी। हालंकि इंग्लैंड दौरे पर उसे टेस्ट मैच में हार मिली थी। ये हाल तब है, जब टीम इंडिया के सभी स्टार और बड़े खिलाड़ी बीच बीच में रेस्ट भी कर रहे हैं। इसके बाद भी टीम इंडिया दुनिया की अकेली ऐसी टीम है, जो टी20, वन डे और टेस्ट में टॉप 3 की टीम बनी हुई है। 

टी20 में भारत नंबर एक, इंग्लैंड नंबर दो पर 
टी20 की बात करें तो यहां पर भारतीय टीम नंबर एक पर है। टीम इंडिया के 270 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पास इस वक्त 264 रेटिंग अंक हैं। कभी नंबर एक पर काबिज पाकिस्तान की टीम अब नंबर तीन पर खिसक गई है और उसके पास केवल 261 रेटिंग अंक हैं। वन डे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया इस वक्त वन डे में कर रही है, पूरी उम्मीद है कि भारत वेस्टइंडीज को टी20 में भी पछाड़ देगा। साथ ही टी20 में तो रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है। सीनियर खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी ब़ड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। अगर ये सीरीज भी अच्छी गई तो भारतीय टीम रेटिंग के मामले में काफी आगे निकल जाएगी। 

Image Source : INDIA TVTeam India Rankings in all Three formate

वन डे की रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर वन, इंग्लैंड नंबर दो पर 
इसके बाद अगर वन डे की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया फिलहाल तीसरे नंबर पर है। यहां न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर है और उसके रेटिंग प्वाइंट्स 128 हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके रेटिंग प्वाइंट्स 119 हैं। इस वक्त तीसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के 110 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। भारतीय टीम और दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खत्म हो जाएगी और रैंंिकंग अपडेट होगी तो भारत को इसका फायदा मिलेगा, इससे संभावना है कि भारतीय टीम नंबर दो पर पर भी पहुंच सकती है। 

टेस्ट की रैंकिंग में टीम इंडिया दो नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर 
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो यहां भी भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 128 रेटिंग प्वाइंट्स अर्जित कर चुकी है और भारतीय टीम के पास 114 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है और उसके पास 110 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच हार गई थी, इसलिए भारत को ज्यादा फायदा नहीं मिला, लेकिन फिर भी नंबर दो पर बनी हुई है। अब हाल फिलहाल भारत को कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है, इसलिए उसकी रेटिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, हां, अगर दूसरी टीमें ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो फिर भारत को नुकसान हो सकता है। भारत को इस साल के अंत में अब बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसमें काफी वक्त बचा हुआ है। 

Latest Cricket News