A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings : नई रैंकिंग में भारी फेरबदल, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ICC Rankings : नई रैंकिंग में भारी फेरबदल, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Ravindra Jadeja- India TV Hindi Image Source : PTI Ravindra Jadeja

Highlights

  • आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट के लिए ताजा रैंकिंग
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली को नई रैंकिंग में हुआ नुकसान
  • आलराउंडर की लिस्ट में रविंद्र जडेजा अभी भी नंबर वन बने हैं

भारत के लगभग सभी क्रिकेटर इस वक्त आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। भारत को करीब दो महीने तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलनी है। वहीं टेस्ट से भी अभी टीम इंडिया की दूरी रहेगी, लेकिन इस बीच आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में भारी फेरबदल देखने के लिए मिले हैं। भारतीय खिलाड़ी भी इधर उधर खिसके हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नई रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वे नीचे आ गए हैं। 

विराट कोहली आठवें और और विराट कोहली दसवें नंबर पर पहुंचे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा बल्लेबाजी लिस्ट में अब भी टॉप रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। रविंद्र जडेजा ने आलराउंडर सूची में अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

अश्विन और जसप्रीत बुमराह का जलवा
अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है। वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित शर्मा एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में टॉप 10 में केवल एक भारतीय जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर काबिज हैं। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News