ODI World Cup Warm Up Match: जानें कहां देख सकेंगे BAN v SL, NZ v PAK, और SA v AFG मैच लाइव
शुक्रवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम एक्शन में होंगे। तीनों मैच तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं और इसमें भाग लेने वाली ज्यादातर टीमें पहले ही भारत आ चुकी हैं। सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी 10 टीमों का फाइनल स्क्वाड भी सामने आ चुका है। इसी बीच शुक्रवार, 29 सितंबर को तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी जबकि अफगानिस्तान तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। दिन का तीसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। आइए इस मैच से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानें।
यहां देखें सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी:बांग्लादेश बनाम श्रीलंका वर्ल्ड कप अभ्यास मैच कहां देखें?
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर किया जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप अभ्यास मैच कहां देखें?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान वर्ल्ड कप अभ्यास मैच कहाँ देखें?
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान वर्ल्ड कप अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट एचडी 1 पर किया जाएगा।
सभी छह टीमों के स्क्वाड
अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल- हक।
बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स।
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
यह भी पढ़ें
भारत के मुकाबले कमजोर टीम है पाकिस्तान, अपने ही पूर्व खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात
ODI World Cup 2023: भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर