वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार नजर आ रही हैं। वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में मैच खेलेगी। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार भी है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस ट्रेंड को बरकरार रखना चाहेंगे। इसी बीच पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भारत को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।
क्या बोले वकार यूनिस
वकार यूनिस का मानना है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, वहीं इसी टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान की टीम को 228 रन से भी हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में महामुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच यूनिस ने कहा कि दोनों ही टीम पर दबाव होगा। यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मुकाबला होगा, जो सभी मुकाबलों पर भारी पड़ता है। जब आप अहमदाबाद में खेलते हो तो आपको खुद पर संयम बनाए रखना होता है। इसलिए सिर्फ कमजोर पाकिस्तानी टीम ही दबाव में नहीं होगी बल्कि भारत पर भी दबाव होगा।
नसीम शाह पर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को देखते हुए भारत भी दबाव में होगा। दोनों टीमें दबाव में होंगी। अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है। अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो इस बार टीम इतनी मजबूत नहीं है, नसीम शाह की अनुपस्थिति सबसे बड़ा झटका है क्योंकि नसीम और शाहीन अफरीदी नई गेंद से एक दूसरे को काफी साथ दिया करते हैं। यूनिस ने कहा कि हालांकि हसन अली को उनकी जगह शामिल किया गया है, वह काफी अनुभवी है और बीते समय में काफी अच्छे प्रदर्शन दे चुका है। लेकिन मुझे लगता है कि अचानक से आकर इस तरह के बड़े मंच पर प्रदर्शन करना उसके लिए आसान नहीं होगा।
(Input PTI)
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
ODI वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी ने अचानक मारी एंट्री
Latest Cricket News