वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रण अपने आखिरी चरण में है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।
मोहम्मद शमी ने किया कमाल
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए। शमी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 3 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट:
मोहम्मद शमी- 23 विकेट
एडम जांपा- 22 विकेट
दिलशान मदुशंका- 21 विकेट
गेराल्ड कोएत्जी- 18 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 18 विकेट
शाहीन अफरीदी- 18 विकेट
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे बडे़ स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वह वर्ल्ड कप के इस सीजन तीन शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 117 रनों की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में उनका ये 50वां शतक था। इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 711 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक हैं। उन्होंने 591 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:
विराट कोहली- 711 रन
क्विंटन डी कॉक- 591 रन
रचिन रवींद्र- 578 रन
डेरिल मिचेल- 552 रन
रोहित शर्मा- 550 रन
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तानी टीम में भयंकर बदलाव का दौर, अब इस पूर्व खिलाड़ी की हुई एंट्री
रिकी पोंटिंग के बहुत बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, बस करना होगा ये काम
Latest Cricket News