वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। अब तक टीम इंडिया का मेगा इवेंट में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अभियान शुरू करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जिन 2 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, वह विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा हैं।
विराट और रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चलता बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों का बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया है। कोहली ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 15 पारियों में 67.25 के औसत से कुल 807 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक निजी स्कोर 136 रनों का है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश का भी बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार देखने को मिला है। रोहित ने 16 पारियों में 56.77 के औसत से 738 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रोहित ने साल 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारियां खेली थी।
पुणे के मैदान पर कोहली का बल्ला दिखाता कमाल
पुणे के मैदान पर विराट कोहली का अब तक वनडे फॉर्मेट में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। कोहली ने अब तक यहां पर खेले 7 मैचों में 64 के बेहतरीन औसत के साथ 448 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं रोहित ने पुणे के मैदान पर अब तक खेले 6 मैचों में 24.50 के औसत से सिर्फ 147 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, अब इस पूर्व कप्तान ने दी नेक सलाह
पाकिस्तान में अचानक हो सकती है इन दो खिलाड़ियों की एंट्री
Latest Cricket News