A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ODI Rankings : दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और मेघना की रैंकिंग में सुधार

ICC ODI Rankings : दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और मेघना की रैंकिंग में सुधार

 न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज ने रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। 

Deepti Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI Deepti Sharma

आईसीसी की ओर से महिला एकदिवसीय बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार की जारी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा ने दो पायदान का सुधार किया है और अब वे 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं, वहीं रिचा घोष 15 पायदान की छलांग के साथ 54वें स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज ने रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। भारतीय महिला टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन रैंकिंग में कुछ अच्छी चीजें देखने को मिली हैं।

मैच हारने के बाद भी खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार  
तीसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 69 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गईं, जबकि दूसरे एकदिवसीय मैच में उनके चार विकेटों ने उन्हें गेंदबाजों की सूची में छह स्थान की बढ़त के साथ 13 वें नंबर पर पहुंचा दिया है। वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर बरकरार हैं। युवा विकेटकीपर रिचा घोष दूसरे एकदिवसीय में 65 रन की पारी बदौलत रैंकिंग में 15 स्थान के सुधार के साथ 54वें नंबर पर पहुंच गईं। 

स्मृति मंधाना आठवें नंबर पर अभी भी बनी हुई हैं 
स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना क्वारंटीन में रहने के कारण शुरुआती तीन एकदिवसीय मैचों की टीम का हिस्सा नहीं रही, लेकिन वह रैंकिंग में आठवें स्थान पर बरकार हैं। मंधाना की अनुपस्थिति का फायदा एस मेघना उठाने में सफल रही। वह 49 और 61 रनों की पारी के दम पर 113 स्थानों की बढ़त के साथ बल्लेबाजों की लिस्ट में 67 वें स्थान पर पहुंच गई। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी टॉप 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। वह गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बरकरार है। न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमश: शतक और अर्धशतक लगाने के बाद बल्लेबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में सुधार करने में सफल रही। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News