A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ODI Rankings: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा, रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा, रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

ICC की वनडे रैंकिंग में अचानक से एक बड़ा फेरबदल हुआ है। टीम इंडिया को इसमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ICC ODI Ranking: ICC की वनडे रैंकिंग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को पछाड़ते हुए आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान की टीम इससे पहले तीसरे स्थान पर थी। लेकिन अब उनकी टीम ने दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर आ गई है। पाकिस्तान की टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में 4-1 से मिली जीत का फायदा हुआ है। टीम इंडिया ने पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, क्योंकि इस वक्त भारत में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के आगे निकल गया। 

इसी सप्ताह नंबर 1 पहुंचा था PAK

पाकिस्तान की टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इसी सप्ताह पहले स्थान पर पहुंच गई थी। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले उनकी टीम वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थी। जैसे ही उनकी टीम ने इस सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई वैसे ही वह पांचवें स्थान से पहले नंबर पर पहुंच गए थे। पाकिस्तान की टीम इतिहास में पहली बार वनडे की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंची थी। वहीं कीवी टीम तीसरे नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने पांचवें वनडे में पाकिस्तान को हरा दिया। ऐसे में उन्होंने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाया भी और पाकिस्तान को पहले नंबर की गद्दी से भी हटा दिया। लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को थोड़ा सा फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

इस साल होगा ODI का महाकुंभ

साल 2023 ODI मुकाबलों से भरा हुआ है। भारतीय टीम आईपीएल के बाद कुछ वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं भारत को पाकिस्तान के बीच भी इस साल वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। दरअलस इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। वहीं इस साल का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में वनडे रैंकिंग में इस साल काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

Latest Cricket News