A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सामने आए 4 नाम, लिस्ट में एक वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी

ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सामने आए 4 नाम, लिस्ट में एक वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी

ICC Men T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेट किया गया है। ये अवॉर्ड जीतने के लिए उनकी पाकिस्तान के बाबर आजम से टक्कर है।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

ICC Men T20I Cricketer of the Year: आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए चार प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें भारत के अर्शदीप सिंह, पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा को मौका मिला है। अब ये अवॉर्ड किसे मिलेगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन साल 2024 में ही इन चारों ही प्लेयर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया कमाल

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 17 विकेट हासिल किए। उनका प्रदर्शन फाइनल में और निखरकर सामने आया। जब उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। उन्होंने फाइनल मैच के 19वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका पर दवाब आ गया था और वहां से अफ्रीका को जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे। उसके बाद भारत ने 7 रनों से फाइनल जीत लिया था। 

साल 2024 में हासिल किए कुल 36 विकेट

पिछले कुछ सालों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन कर उभरे हैं। उन्होंने साल 2024 में टीम इंडिया को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं। इस साल उन्होंने 18 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 36 विकेट हासिल किए। लेफ्ट हैंड के इस तेज गेंदबाज ने सभी परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जिताने में अहम रोल प्ले किया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

बाबर आजम के पास भी अवॉर्ड जीतने का चांस

दूसरी तरफ बाबर आजम ने भी साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन बैटिंग की है। उन्होंने 24 मैचों में कुल 738 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रन रहा है। उनके अलावा कोई दूसरा पाकिस्तानी बल्लेबाज साल 2024 में 700 से ज्यादा T20I रन नहीं बना पाया है। 

ट्रेविस हेड ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 15 T20I मैचों में कुल 539 रन बनाए हैं, जिसमें 80 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं सिंकदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया है। उन्होंने 573 रन बनाए और 24 विकेट भी हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, मेलबर्न में 21वीं सदी में ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग बनी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित-कोहली का भी दिखा गुस्सा

Latest Cricket News