ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन देशों का टूर करेगी ट्रॉफी, अंतरिक्ष में भेजने से हुई बड़ी शुरुआत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। लेकिन इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को 18 देशों के टूर पर ले जाएगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है। इसके लिए 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत हो गई है। ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले धरती से दूर अंतरिक्ष में छोड़ा गया। ट्रॉफी को एक विशिष्ट गुब्बारे से जोड़ा गया और इस दौरान फोर के कैमरों से अंतरिक्ष में ट्रॉफी की कई शानदार तस्वीरें ली गईं।
इन देशों का टूर करेगी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी
वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2023 का दौरा अब तक का सबसे बड़ा होगा जिसमें फैंस को दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 27 जून से आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी मेजबान भारत सहित कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका जैसे 18 देशों का टूर करेगी। दौरे के दौरान विभिन्न देशों में कार्यक्रमों के माध्यम से दस लाख फैंस को ट्रॉफी से मुखातिब होने का मौका मिलेगा।
जय शाह ने कही ये बात
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा पल जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अंतरिक्ष में अनावरण किया गया। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली खेल ट्रॉफी है। वास्तव में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे की शानदार शुरुआत हुई।
27 जून से शुरू होगा दौरा
उन्होंने कहा कि विश्व कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वे चाहे कहीं भी हों। यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा। पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत 27 जून को भारत में होगी और दुनिया भर की यात्रा करने के बाद चार सितंबर को ट्रॉफी मेजबान देश वापस लौटेगी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल:
27 जून - 14 जुलाई: भारत
15 - 16 जुलाई: न्यूजीलैंड
17 - 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया
19 - 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी
22 - 24 जुलाई: भारत
25 - 27 जुलाई: यूएसए
28 - 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज
31 जुलाई - 4 अगस्त: पाकिस्तान
5-6 अगस्त: श्रीलंका
7 - 9 अगस्त: बांग्लादेश
10 - 11 अगस्त: कुवैत
12-13 अगस्त: बहरीन
14 - 15 अगस्त: भारत
16 - 18 अगस्त: इटली
19 - 20 अगस्त: फ्रांस
21 - 24 अगस्त: इंग्लैंड
25 - 26 अगस्त: मलेशिया
27-28 अगस्त: युगांडा
29 - 30 अगस्त: नाइजीरिया
31 अगस्त - 3 सितंबर: साउथ अफ्रीका
4 सितंबर से: भारत
(Input: PTI)