A
Hindi News खेल क्रिकेट जय शाह के अध्यक्ष पद संभालने से पहले ही ICC ने लिया बड़ा फैसला, BCCI के इस अहम टूर्नामेंट को दी अलग विंडो

जय शाह के अध्यक्ष पद संभालने से पहले ही ICC ने लिया बड़ा फैसला, BCCI के इस अहम टूर्नामेंट को दी अलग विंडो

आईसीसी की तरफ से महिलाओं के साल 2025 से 2029 तक के फ्यूचर टूर प्लान का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें एक अहम फैसला भी देखने को मिला है। आईसीसी ने भारत में खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग को अलग से विंडो देने का भी फैसला किया है।

Women's Premier League- India TV Hindi Image Source : GETTY आईसीसी ने बीसीसीआई के टूर्नामेंट डब्ल्यूपीएल को दी अपने एफटीपी में विंडो।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने पुरुषों की तरह महिलाओं के भी फ्यूचर टूर प्लान यानी एफटीपी का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले हैं। आईसीसी की तरफ से साल 2025 से लेकर 2029 तक के महिला क्रिकेट के लिए एफटीपी का जो ऐलान किया गया है उसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टूर्नामेंट विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल को भी विंडो देने का फैसला लिया गया है। आईसीसी के इस फैसले से अब टूर्नामेंट में और भी अधिक विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। आईसीसी ने इसके अलावा 2 और लीग को अपने एफटीपी में जगह दी है।

विमेंस बिग बैश लीग और महिला द हंड्रेड को भी आईसीसी ने दी जगह

आईसीसी ने बीसीसीआई के टूर्नामेंट विमेंस प्रीमियर लीग के अलावा इंग्लैंड में खेली जाने वाली महिला द हंड्रेड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बिग बैश लीग को भी अपने फ्यूचर टूर प्लान में अलग से विंडो दी है। इसी के साथ आईसीसी ने विमेंस वनडे चैंपियनशिप का विस्तार भी करने का फैसला किया है ताकि महिला क्रिकेट को बढ़ाने में और अधिक मदद मिल सके। साल 2026 में खेले जाने वाले विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के सीजन को जनवरी-फरवरी में अलग से विंडो दी गई है। इससे उस समय कोई दूसरी टी20 लीग भी आयोजित नहीं होगी। वहीं विमेंस बिग बैश लीग को आईसीसी ने अपनी विंडो में नवंबर के महीने में जगह दी है, जबकि महिला द हंड्रेड को अगस्त महीने की विंडो में जगह मिली है।

वेस्टइंडीज की महिला टीम 20 साल के बाद खेलेगी अपना पहला टेस्ट

महिलाओं के नए एफटीपी प्लान में वेस्टइंडीज की टीम 20 साल के बाद अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इसमें वह एक मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगी, जिसमें इसके अलावा बाकी के फॉर्मेट की भी सीरीज खेली जाएगी जो मार्च 2026 में होगी। विंडीज महिला टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2003-04 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो वह साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का दौरा करेंगी, जबकि घर पर उन्हें इसी एफटीपी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें

भारतीय फैंस के जख्मों पर पाकिस्तानी दिग्गज ने छिड़का नमक, टीम इंडिया की हार पर ये क्या बोल दिया

मोहम्मद शमी का बढ़ा मैदान पर वापसी का इंतजार, टीम में इन 2 अगले मैचों के लिए भी नहीं चुने गए

Latest Cricket News