टॉस होने से पहले ही खिलाड़ी पर ICC ने लगाया फाइन, नहीं मानी थी अंपायर की ये बात
आईसीसी ने एक स्टार इंटरनेशनल प्लेयर पर फाइन लगाया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में अंपायर के साथ बहस की थी। उन्हें अब अपनी मैच फिस का 25% देना होगा।
क्रिकेट में कई बार खिलाड़ियों पर उनके खराब अनुशासन के कारण आईसीसी की तरफ से फाइन का सामना करना पड़ा है। इसी बीच एक खिलाड़ी पर मैच शुरू होने से पहले की गई गलती के कारण आईसीसी ने फाइन लगा दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ हैं। अल्जारी जोसेफ ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके कारण आईसीसी अब उन पर जुर्माना लगा दिया है।
क्या थी गलती?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस में खेला गया था। इस मैच के शुरू होने से पहले वह पिच पर स्पाइक वाले जूते पहनकर पिच पर चल रहे थे। जब अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो, वह अंपायर से ही बहस कर बैठे। इसके अलावा उन्होंने चौथे अंपायर को गालियां भी दी। अब अंपायर ने शिकायत पर उन्हें मैच फीस का 25% फाइन के रूप में देना होगा। ICC आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई थी।
तोड़ दिया ICC का नियम
जोसेफ ने गलत भाषा के उपयोग से संबंधित अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया। यह पिछले दो सालों में जोसेफ की ओर से पहली गलती है, जिसके कारण उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। जोसेफ ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना देने को स्वीकार कर लिया। मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य जेफ क्रो ने उन्हें यह सजा दी है। वहीं उनके इस हरकत के लिए कोई ऑफीशियल सुनवाई की जरूरत नहीं समझी गई।
लेवल 1 में होती है ये सजा
इस पूरे घटना के दौरान मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और लेस्ली रीफर थे। तीसरे अंपायर आसिफ याकूब थे और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट भी थे। आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले के शुरू होने से पहले अपना ये फैसला सुनाया है। लेवल 1 के उल्लंघन में खिलाड़ियों को आधिकारिक चेतावनी, मैच फीस में कटौती जैसी चीजें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले टीम इंडिया की स्पेशल तैयारी, अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं!