भारत-पाकिस्तान विवाद में अब कूदा ICC, वर्ल्ड कप से पहले लिया गया ये तगड़ा फैसला
वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद पर अब आईसीसी को बीच में आना पड़ा है।
एशिया कप में भागीदारी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लगातार विवाद चल ही रहा है। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, वहीं पाकिस्तान ने भी जवाब में कह दिया कि अगर ऐसा होता है तो उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी। अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आईसीसी को बीच में कूदना पड़ा है।
आईसीसी अध्यक्ष जाएंगे पाकिस्तान
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्यौफ अलार्डिस पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी से लाहौर में मुलाकात करके भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी टीम की भागीदारी को लेकर बात करेंगे। आईसीसी के आला अधिकारी पीसीबी के सीओओ बैरिस्टर सलमान नसीर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे। सेठी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती तो वे भी मांग करेंगे कि उनके मैच बांग्लादेश में खेले जाएं। बार्कले और अलार्डिस इस मसले पर गतिरोध दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि भारत और पाकिस्तान के मैच ढाका में नहीं कराने पड़े।
एशिया कप को लेकर फंसा पेंच
पीसीबी के अंदरूनी सूत्र ने दावा किया कि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यहां तक कि नेपाल ने भी शाह को बता दिया है कि उन्हें पाकिस्तान में कुछ मैच खेलने में कोई समस्या नहीं है, जबकि बाकी का आयोजन सितंबर में श्रीलंका में होना चाहिए। बार्कले पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेंगे, हालांकि आईसीसी में पदभार ग्रहण करने के बाद से अलार्डिस बार-बार लाहौर गए हैं। 2008 में ICC अध्यक्ष रे माली की यात्रा के बाद से बार्कले पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले ICC अध्यक्ष होंगे। अक्टूबर 2004 के बाद यह पहली बार होगा जब आईसीसी के दोनों शीर्ष अधिकारी पीसीबी मुख्यालय आएंगे।