A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes 2021: होबार्ट में होगा पहली बार एशेज का आयोजन, 5वें टेस्ट मैच की मिली मेजबानी

Ashes 2021: होबार्ट में होगा पहली बार एशेज का आयोजन, 5वें टेस्ट मैच की मिली मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच अगले महीने होबार्ट में खेला जाएगा। 

<p>Ashes 2021: इंग्लैंड और...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes 2021: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट मैच का होबार्ट में होगा आयोजन

Highlights

  • एशेज का 5वां टेस्ट मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा।
  • एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से बाजी मारी।
  • दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से एडीलेड में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा।

होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच अगले महीने होबार्ट में खेला जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को पुष्टि की कि यह मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा।

होबार्ट पहली बार एशेज टेस्ट की मेजबानी करेगा। पहले यह टेस्ट मैच इन्हीं तिथियों में पर्थ में होना था लेकिन पश्चिम आस्ट्रेलिया में कोविड-19 से जुड़े पृथकवास और प्रांतीय सीमा प्रतिबंधों को देखते हुए इसका आयोजन दूसरे स्थान पर करने का फैसला किया गया था।

होबार्ट में यह 2016 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा। यहां खेले गये पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को पारी और 80 रन से हराया था। एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया। दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से एडीलेड में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा। मेलबर्न में 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट खेला जाएगा जबकि सिडनी पांच जनवरी से चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

Latest Cricket News