भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज 2.2 की बराबरी पर रही। सीरीज में टीम इंडिया के पास जीत का मौका था, लेकिन आखिरी मैच बारिश के कारण धुल गया और भारतीय टीम का जीत का सपना भी अधूरा रह गया। इस बीच सीरीज के टीम के कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत को लेकर खूब बातें हो रही हैं। केएल राहुल की गैरहाजिरी में ऋषभ पंत को पहली बार टीम इंडिया की कमान मिली थी। सीरीज के पहले दो मैच हारकर उन्होंने अपनी कप्तानी की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए दो मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर लाकर खड़ी कर दी। इस बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है।
ऋषभ पंत टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में शामिल
सीरीज खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया की योजनाओं में शामिल हैं। उन्होंने माना कि वे इस सीरीज में बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन फिर भी वे टीम के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सीरीज के आधार पर ऋषभ पंत की कप्तानी और उनके खेल को नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहते है, लेकिन बीच के ओवर में हमें कुछ और रन बनाने चाहिए। बोले कि कभी कभी दो तीन मैचों के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को आंकना काफी कठिन हो जाता है। राहुल द्रविड़ ने याद दिलाया कि आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत ने 151 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने आईपीएली में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए 340 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट तो अच्छा था, भले औसत बहुत अच्छा नजर न आ रहा हो राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा कि आक्रामक खेलते समय कुछ चीजें गलत हो सकती हैं, लेकिन ऋषभ पंत हमारे बल्लेबाजी क्रम के अभिन्न हिस्सा हैं। इसका कारण ये भी है कि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बीच के ओवर में कुछ अच्छी पारियां भी उन्होंने खेली हैं।
टीम इंडिया आयरलैंड से दो टी20 और इंग्लैंड से खेलेगी एक टेस्ट मैच
टीम इंडिया को अब आयरलैंड के दो टी20 मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। भारतीय टीम की कमान इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए टीम के साथ रहेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंग्लैंड पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है और एक जुलाई से ये टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे।
Latest Cricket News