भारतीय टीम को 6 दिसंबर से होने वाले एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट से मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलने का मौका मिला है, जो ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था, तो वहीं दूसरे दिन के खेल में दोनों ही टीमों ने 50-50 ओवर्स खेलने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन की टीम 43.2 ओवर्स में 240 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी में हर्षित राणा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए।
हर्षित राणा ने 2 बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा की गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने सिर्फ 6 ओवर्स की बॉलिंग की और 44 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान राणा ने 2 प्लेयर्स को अपनी शानदार अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड भी कर दिया। राणा ने जैक क्लेटन, ओलिवर डाविस, जैक एडवर्ड्स और सैम हार्पर को अपना शिकार बनाया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया काफी खुश होगी क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच में भी राणा ने अपनी गेंदों की गति से सभी को प्रभावित किया था और उनसे एडिलेड टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
राणा के अलावा अकाश दीप ने भी लिए 2 विकेट
दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में हर्षित राणा के अलावा आकाश दीप को भी गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं इसके अलावा सिराज, प्रसिद्ध, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इस मुकाबले में अब सभी की नजरें टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन पर है जिसमें शुभमन गिल भी फिट होकर वापसी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद रिजवान नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, पाकिस्तान ने किया Playing 11 का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह
IND vs AUS: भारत से हार के बाद घबरा गया ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में अपनाएगा नया प्लान
Latest Cricket News