A
Hindi News खेल क्रिकेट हैरी टेक्टर ने मचाया तहलका, ODI रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर

हैरी टेक्टर ने मचाया तहलका, ODI रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर

Harry Tector : आयरलैंड के बल्‍लेबाज हैरी टेक्‍टर ने एक बार फिर से गजब की पारी ओमान के खिलाफ खेल दी है।

Harry Tector- India TV Hindi Image Source : GETTY Harry Tector

Ireland vs Oman Harry Tector ODI World Cup 2023 Qualifier : आयरलैंड के बल्‍लेबाज हैरी टेक्टर इस वक्‍त वनडे क्रिकेट में तहलका सा मचाए हुए हैं। इसी साल भारत में होने वाला वनडे विश्‍व कप भले अभी कुछ वक्‍त हो, लेकिन इससे पहले क्‍वालीफायर खेले जा रहे हैं। दुनियाभर की दस टीमें आपस में भिड़ रही हैं, जिसमें वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका भी हैं और इन दस में से केवल दो ही टीमें विश्‍व कप खेलती हुई नजर आएंगी। लेकिन इस बीच हैरी टेक्टर ने जिस तरह से गदर मचाया है, बाकी टीमों के कान खड़े हो गए हैं। हैरी टेक्टर ने हाल ही में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 आकर सभी को चौंका दिया था और अब वे ताजा रैंकिंग से भी आगे जा सकते हैं। 

ओमान के खिलाफ हैरी टेक्‍टर ने लगाया शानदार अर्धशतक 
दरअसल सोमवार वनडे विश्‍व कप के क्‍वालीफायर के मुकाबले में आयरलैंड और ओमान के बीच मुकाबला चल रहा है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने 82 गेंद पर 52 रन ठोक दिए। उनके बल्‍ले से पांच चौके आए। जॉर्ज डॉकरेल ही ऐसे बल्‍लेबाज रहे, जो हैरी टेक्‍टर से ज्‍यादा रन बना पाए। जॉर्ज डॉकरेल ने 89 गेंद पर 91 रन बनाए। खैर बात अभी हैरी टेक्टर की ही करते हैं। उनके हाल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्‍होंने पिछले 14 वनडे मुकाबलों में चार शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इतने मैचों में इतनी धाकड़ बल्‍लेबाजी तो टॉप टीमों के स्‍टार खिलाड़ी भी नहीं बना पा रहे हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ भी 101 रन जोड़ दिए। इतना ही नहीं मजबूत मानी जाने वाली न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 108 रन बना दिए। वहीं इसके बाद उसी टीम के खिलाफ फिर से 113 रन की शानदार पारी खेली। 

हैरी टेक्‍टर की आईसीसी की रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा से अच्‍छी रेटिंग 
हैरी टेक्टर कैसी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे आईसीसी की वन डे रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं। पिछले सप्‍ताह आईसीसी ने जो रैंकिंग जारी की थी, उसमें वे 722 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर कब्‍जा जमाए हुए हैं। मजे की बात ये है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्‍लेबाज उनसे पीछे चल रहे हैं। अभी बुधवार को फिर से नई रैंकिंग जारी की जाएगी, जिसमें हैरी टेक्टर और भी ऊपर जाने की संभावना है। अभी नंबर छह पर डेविड वार्नर हैं, जिनकी रैंकिंग 726 की है, यानी डेविड वार्नर को पीछे करने के लिए अब हैरी टेक्टर को बहुत ज्‍यादा मेहनत भी नहीं करनी है। अगर हैरी टेक्टर के बल्‍ले से ऐसे ही रन निकलते रहे तो वे अपनी टीम को विश्‍व कप में भी एंट्री दिला सकते हैं। 

Latest Cricket News