हरमनप्रीत कौर के खिलाफ ICC का एक्शन, भारतीय कप्तान पर लगा इतने मैचों का बैन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए बैन लगा दिया है। भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश में अपने बुरे बर्ताव से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने बुरे बर्ताव की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से अब सजा मिल गई है। पिछले तीन दिनों से हरमनप्रीत कौर का विवाद बढ़ता जा रहा था। अब आईसीसी ने टीम इंडिया की कप्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सजा सुना दी है। आईसीसी की तरफ से हरमनप्रीत कौर पर जहां दो अलग-अलग मामलों में मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही चार डिमेरिट अंक मिलने के कारण अब उनके ऊपर बैन भी लग गया है।
आईसीसी ने मंगलवार शाम अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। इसके मुताबिक हरमनप्रीत कौर को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.8 का दोषी पाया गया। हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद स्टंप पर बैट मारा था जिसके लिए उन्हें लेवल 2 का दोषी पाते हुए उनके ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगा और तीन डिमेरिट अंक दिए गए। इसके अलावा पब्लिकली अंपायर्स का विरोध करने के लिए लेवल 1 के तहत उनके ऊपर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया। यानी कुल उनकी मैच फीस 75 प्रतिशत जुर्माना और चार डिमेरिट अंक यानी दो इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया गया है।
कौन करेगा एशियन गेम्स में कप्तानी?
आपको बता दें कि आईसीसी के नियम के तहत चार डिमेरिट अंक मिलने पर कम से कम एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 इंटरनेशनल का बैन लगता है। जो भी टीम को पहले खेलना होता है यह बैन उस पर लागू होता है। तय कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड 18 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में उतरेगी। यहां टीम इंडिया को सीधे क्वार्टरफाइनल खेलना है। यानी क्वार्टरफाइनल और अगर सेमीफाइनल में गई टीम इंडिया तो इन दो मैचों से हरमनप्रीत कौर बाहर रहेंगी। इसका मतलब उपकप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल सकती हैं। अगर भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंचती है तो सीधे फाइनल में ही हरमनप्रीत कौर नजर आएंगी।
एशियन गेम्स के लिए महिला टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिनू मानी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बरेड्डी।