सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान बेहद खुश, इस खिलाड़ी की तारीफ में खोला दिल
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Indian Women Cricket Team: भारतीय टीम हाल ही में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रन बनाए, जिसके जवाब में स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत भारतीय ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना की तारीफ की है।
हर हाल में जीतना चाहते थे सीरीज: हरमनप्रीत कौर
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह सीरीज जीतना चाहते थे। जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए। जब भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं।
स्मृति मंधाना की तारीफ की
भारतीय कप्तान ने कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आपको खुद को आगे बढ़ाते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमने टीम बैठक में इन चीजों पर चर्चा की इसलिए बेहद खुश हूं कि हम पिछले मैच में हार के बाद वापसी कर पाए। स्मृति को श्रेय देना चाहूंगी। वह शुरुआत में संघर्ष कर रही थी लेकिन वह रन बनाने में सफल रही। हमारी साझेदारी से बेहद खुश हूं। उन्होंने कहा कि टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है।
मंधाना ने खेली 100 रनों की पारी
स्मृति मंधाना की वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है। वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली प्लेयर बनी हैं। उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंधाना के 8 शतक दर्ज हो गए हैं। वही मिताली ने 7 शतक लगाए थे। मंधाना ने तीसरे वनडे मैच में 122 गेंदों पर 100 रन बनाए।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए
IND vs PAK: दिवाली के दिन भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सुबह सोते मत रह जाना, ये रहा शेड्यूल