भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार 8 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसके कुछ ही देर बाद भारतीय महिला टीम का आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए ऐलान किया गया और हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई। इतना ही नहीं इस सीरीज के लिए टीम से अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम 23 जून से श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन टी20 व वनडे मैचों की सीरीज दांबुला और कैंडी में खेलेगी।
जेमिमा और पूनम की टीम में वापसी
भारतीय टीम के इस दौरे के लिए स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। साथ ही जेमिमा रोड्रिग्ज की टी20 टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा पूनम यादव को टी20 और वनडे दोनों स्क्वॉड में शामिल किया गया है। युवा क्रिकेटर सिमरन बहादुर भी इस दौरे के लिए दोनों फॉर्मेट के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। बुधवार को बीसीसीआई वुमेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी और दोनों सीरीज के लिए स्क्वॉड को भी शेयर किया।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इस सीरीज से करेगी। 23 जून से 7 जुलाई तक यह सीरीज खेली जाएगी। वहीं काफी समय बाद पहला ऐसा मौका होगा जब टीम वनडे मुकाबले में अनुभवी मिताली राज के बिना खेलने उतरेगी। साथ ही वर्ल्ड कप का हिस्सा रहीं अनुभवी झूलन गोस्वामी भी इस सीरीज में नहीं नजर आएंगी।
टी20 और वनडे सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव।
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
Latest Cricket News