A
Hindi News खेल क्रिकेट हरमनप्रीत कौर WBBL के प्लेयर ड्रॉफ्ट में रहीं अनसोल्ड, ये खिलाड़ी करेंगी डेब्यू

हरमनप्रीत कौर WBBL के प्लेयर ड्रॉफ्ट में रहीं अनसोल्ड, ये खिलाड़ी करेंगी डेब्यू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आगामी विमंस बिग बैश लीग के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में किसी भी टीम ने उन्हें अपना हिस्सा नहीं बनाया। वहीं डायलना हेमलता और यास्तिका भाटिया पहली बार इस टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगी।

Harmanpreet Kaur- India TV Hindi Image Source : GETTY हरमनप्रीत कौर को WBBL प्लेयर ड्रॉफ्ट में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं चुना।

ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी आधारित विमंस बिग बैश टी20 लीग का आगाज 27 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को खेला जाएगा। इसके लिए एक सितंबर को प्लेयर ड्रॉफ्ट प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल थी। इसमें एक नाम मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी था जिन्होंने  मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से कई सीजन इस टी20 लीग में खेले हैं, लेकिन इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया जो सभी के लिए एक चौंकाने वाला फैसला जरूर है। वहीं भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा यास्तिका भाटिया और डायलना हेमलता आगामी सीजन में जरूर खेलते हुए दिखाई देंगी।

यास्तिका और डायलना पहली बार विमंस बिग बैश लीग का बनी हिस्सा

स्मृति मंधाना जहां एकबार फिर से एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगी तो वहीं दीप्ति शर्मा मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा हैं। भारतीय महिला टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया पहली बार विमंस बिग बैश लीग का हिस्सा बनी हैं, जिसमें उन्हें मेलबर्न स्टार्स की टीम से खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा डायलना हेमलता को प्लेयर ड्रॉफ्ट में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बनाया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी शिखा पांडे भी प्लेयर ड्रॉफ्ट का हिस्सा थी और उन्हें ब्रिस्बेन हीट की तरफ से आगामी सीजन में खेलने का मौका मिलेगा, जिसका हिस्सा जेमिमा रोड्रिग्ज भी हैं।

हरमनप्रीत के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा यदि अन्य और टीम इंडिया के प्लेयर्स की बात की जाए जो इस प्लेयर ड्रॉफ्ट का हिस्सा थी लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया तो उसमें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बिल्कुल अलग पहचान बनाने वाली शेफाली वर्मा और ऋचा घोष का नाम शामिल है। विमंस बिग बैश लीग 2024-25 का पहला मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें ओपनिंग-डे में ही कुल तीन मुकाबले होंगे।

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी ने विराट के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, कोहली को बताया सबसे बेस्ट

जो रूट ने तोड़ा एलिस्टेयर का रिकॉर्ड, जानें अपने ही कीर्तिमान के टूटने पर क्या बोले कुक

Latest Cricket News