Hardik Pandya Form : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है, लेकिन अभी दो और मैच बाकी हैं। भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने के लिए शुक्रवार को फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में भिड़ने उतरेगी। टीम इंडिया ने पहले मैच में बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन गेंदबाजी में टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इस बीच भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे लगातार न केवल बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
Image Source : APHardik Pandya
साल 2022 की टी20 में ऐसा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने अब तक इस साल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 402 रन अभी तक बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 36.54 का रहा है और स्ट्राइक रेट 152.85 का है। इस दौरान एक बार हार्दिक पांड्या ने 71 रन की नाबाद पारी भी खेली है और दो अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रदर्शन से समझा जा सकता है कि वे इस साल किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया की एक गेंदबाज की कमी को तो वे पूरा कर ही रहे हैं, साथ ही आखिरी के ओवर में आकर धाकड़ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, जिससे टीम इंडिया अच्छे रन स्कोर करने में कामयाब हो रही है।
Image Source : APHardik Pandya
टी20 विश्व कप 2021 के दौरान हो रही थी आलोचना
याद कीजिए, ये वही हार्दिक पांड्या हैं, जिनकी अब से करीब एक साल पहले काफी आलोचना हो रही है। टी20 विश्व कप 2021 की टीम में भी हार्दिक पांड्या शामिल थे, लेकिन उनकी फिटनेस उस तरह की नहीं थी, जैसी होनी चाहिए थी। टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और उसके बाद हार्दिक पांड्या भी टीम से बाहर हो गए थे। इतना ही नहीं उन्हें आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस से भी बाहर होना पड़ा था, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद अचानक से खबर सामने आई कि आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बना दिया है। बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या एक नए ही अवतार में नजर आए। उन्होंने न केवल गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का मनमोहा, बल्कि कप्तानी में भी कमाल किया। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसके बाद वे टीम इंडिया में शामिल हुए और भारत के लिए खेलते हुए भी उनका अच्छा खेल जा जारी रहा। जब भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी फार्म से जूझ रहे हैं, तब हार्दिक पांड्या सभी का मन मोहे हुए हैं।
Latest Cricket News