A
Hindi News खेल क्रिकेट इस प्लेयर ने पहले बॉलिंग करते हुए लुटाए 44 रन, फिर बैटिंग से किया हिसाब पूरा; 69 रन जड़कर दिलाई जीत

इस प्लेयर ने पहले बॉलिंग करते हुए लुटाए 44 रन, फिर बैटिंग से किया हिसाब पूरा; 69 रन जड़कर दिलाई जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में फ्लॉप रहे हैं। लेकिन दमदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई है।

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : TWITTER Hardik Pandya

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम ने तमिलनाडु की टीम पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बड़ौदा के लिए सबसे बड़े नायक हार्दिक पांड्या रहे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद तमिलनाडु की टीम ने एन जगदीशन के अर्धशतक की बदौलत 221 रनों का स्कोर बनाया और बड़ौदा को बड़ा टारगेट चेज करने को दिया। 

फ्लॉप रहे बड़ौदा के गेंदबाज

पहले गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लुकमैन मेरीवाला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में 44 रन लुटाए और वह एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। अतीत शेठ ने तीन ओवर में 50 रन दिए। इन दोनों के खिलाफ तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन ने 57 रन और विजय शंकर ने 42 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान शाहरुख खान ने 39 रन बनाए। 

हार्दिक पांड्या ने बल्ले से किया कमाल

हार्दिक पांड्या ने भले ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन बल्लेबाजी से वह सभी का दिल जीतने में सफल रहे। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 लंबे छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही। हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को नौ रन की जरूरत थी। वह जब आउट हुए, तब तक बड़ौदा की टीम जीत के मुहाने पर पहुंच चुकी थी। अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बड़ौदा को जीत दिलाई।

कप्तानी की कप्तानी में मुंबई ने भी हासिल की जीत

दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया। आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने दो-दो विकेट लेकर महाराष्ट्र को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया। 

(Input:PTI)

Latest Cricket News