हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा, ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करते ही रच दिया कीर्तिमान
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ICC रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए इतिहास रच दिया है। ICC रैंकिंग में हार्दिक ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसी साल भारत को T20I वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद से ही वह T20I क्रिकेट में टीम इंडिया में गेंद और बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसका फायदा उनका ICC रैंकिंग में मिला है। हार्दिक पांड्या ICC रैंकिंग में नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। पांड्या ने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन से नंबर-1 का ताज छीना।
हार्दिक पंड्या ने 2024 में दूसरी बार ICC पुरुष T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कितनी अहमियत रखते हैं। इस साल हार्दिक के बल्ले से T20I क्रिकेट में 352 रन आ चुके हैं। इसके अलावा वह इस साल 16 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी T20I मैच में हार्दिक ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट झटकने का बड़ा कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला था।
हार्दिक ने 1 ही साल में दूसरी बार किया टॉप
T20I ऑलराउंडरों की रैंकिंग में हार्दिक 244 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी दूसरे पायदान पर हैं। लियाम लिविंगस्टोन 2 स्थान नीचे लुढ़क गए और तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस चौथे स्थान पर जबकि श्रीलंका वानिंदु हसरंगा 5वें पायदान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी छठे स्थान पर हैं जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 7वें पायदान पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड 8वें, साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम 9वें और गेरहार्ड इरास्मस 10वें स्थान पर हैं।ICC रैंकिंग में हार्दिक टॉप-10 ऑलराउंडरों में शामिल इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं।
हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि पांड्या जल्द ही अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में बड़ौदा की ओर से आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
36 साल के इशांत शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, अचानक मिली टीम में जगह
अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता