A
Hindi News खेल क्रिकेट Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में अंग्रेजों पर अकेले पड़े भारी, भारत को दिया झूमने का मौका

Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में अंग्रेजों पर अकेले पड़े भारी, भारत को दिया झूमने का मौका

Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से वनडे सीरीज में भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Hardik Pandya and Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Hardik Pandya and Rohit Sharma

Highlights

  • हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज में अंग्रेजों पर बरपाया कहर
  • सीरीज के तीसरे मैच में बल्ले और गेंद से चमके पांड्या
  • हार्दिक पांड्या चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज

Hardik Pandya IND vs ENG: ऑलराउंडर हो तो हार्दिक पांड्या के जैसा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन को देखकर आप ये तो कहना ही चाहेंगे। वे तीन वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे और विकेट लेने के मामले में वे सीरीज के चौथे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।

निर्णायक मैच में गेंद से चमके हार्दिक पांड्या

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में हार्दिक पांड्या अपनी टॉप फॉर्म में नजर आए। पहले गेंदबाजी करते हुए पांड्या ने एक के बाद एक, कुल चार विकेट झटके। पांड्या ने जेसन रॉय को 41 के निजी स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया, तब इंग्लैंड का स्कोर 66 रन था। उन्होंने इस ओवर में ये विकेट कोई रन दिए बगैर लिया। भारतीय टीम को चौथी सफलता भी पांड्या ने ही दिलाई। उन्होंने खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे बेन स्टोक्स को 27 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इंग्लैंड को छठा और सातवां झटका भी हार्दिक ने ही दिया। उन्होंने पारी के 37वें ओवर में लियम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर, दोनों को अपना शिकार बनाया। पांड्या ने 3 वनडे की इस सीरीज में 12.33 की औसत से कुछ 6 विकेट चटकाए।

आखिरी मैच में पांड्या ने बल्ले से किया कमाल

इस मुकाबले में पांड्या जब बैटिंग करने के लिए आए तब 72 रन पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे। भारत मुश्किल स्थिति में था। ऐसे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाना एक मुश्किल काम था, जिसे पांड्या ने बेहतरीन तरीके से अमलीजामा पहनाया। उन्होंने अपनी पारी को कोई रिस्क लिए बगैर सावधानी से आगे बढ़ाया और गुजरते वक्त के साथ उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अपने बल्ले को घुमाना शुरू किया। पांड्या ने 55 गेंदों पर जोरदार 71 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे। उन्होंने पंत के साथ मिलकर 115 गेंदों में 133 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। पांड्या ने इस सीरीज की दो पारियों में कुल 100 रन बनाए। उन्हें उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।  

Koo AppCongratulation’s @indiancricketteam Great effort ,well done boy’s win T20 ,ODI Series #mdshami11 #teamindia #uk #england #cricketonkoo

View attached media content

- Mohammad Shami (@mdshami11) 18 July 2022

 

Latest Cricket News