हरभजन ने पाकिस्तान को लगाई तगड़ी फटकार, चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ोसी देश को लेकर बोला ऐसा
BCCI के टीम इंडिया को पाकिस्तान के भेजने के इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा पेंच फंसा हुआ है। अब इस पर भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ी बात कही है।
Harbhajan Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी थी। लेकिन पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है और इस बारे में आईसीसी को अवगत भी करा दिया है। BCCI ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे सिरे नकार दिया। तब से ही इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आईं कि पूरा टूर्नामेंट ही दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है। इस बात की खबर आई कि अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल खेला जाएगा, तो वह यूएई में हो सकता है।
अहंकार को किनारे रखें: हरभजन सिंह
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने अहंकार को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। (भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।
ICC ने की थी बैठक
बीसीसीआई के इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में देरी हो रही है। फिर आईसीसी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए। इसमें आईसीसी ने पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर तैयार रहने को कहा है। हाल ही में पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि इस समय बहुत कुछ हो रहा है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी कही कोई भी बात चल रही प्रक्रिया को प्रभावित न करे। हमने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है और भारत ने भी अपना दृष्टिकोण साझा किया है। इसमें शामिल सभी लोग का समाधान खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सबसे बढ़कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्रिकेट असली विजेता के रूप में उभरे।
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जब भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देश के राजनीतिक संबंध खराब हो गए। अब दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
डे-नाइट टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया शतक, 5 साल पहले किया ऐसा
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए नोट, बदले समय पर शुरू होगा मुकाबला