A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v SL: टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली के अलावा इन 2 खिलाड़ियों ने भी पूरे किए 100 मैच

IND v SL: टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली के अलावा इन 2 खिलाड़ियों ने भी पूरे किए 100 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है। 

<p>हनुमा विहारी (फाइल...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES हनुमा विहारी (फाइल फोटो)

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों के लिए बना खास।
  • हनुमा विहारी अपना 100वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं।
  • श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा के खाते में भी 100 फर्स्ट क्लास मैच जुड़ गए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है। ये कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही कोहली भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), ईशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं।

कोहली के अलावा 2 खिलाड़ियों के लिए भी आज का मुकाबला बेहद खास है। दरअसल, हनुमा विहारी जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरे, वैसे ही उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैच पूरे कर लिए।

हनुमा विहारी के अलावा श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा ने भी अपने खाते में 100 फर्स्ट क्लास मैच दर्ज करा लिए हैं। इस तरह भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों के लिए खास बन गया है।

Latest Cricket News