A
Hindi News खेल क्रिकेट Reports: दुनिया के आधे क्रिकेटर्स अपने देश के लिए खेलना नहीं करते पसंद! पैसे के लिए लीग क्रिकेट में बनाना चाहते करियर

Reports: दुनिया के आधे क्रिकेटर्स अपने देश के लिए खेलना नहीं करते पसंद! पैसे के लिए लीग क्रिकेट में बनाना चाहते करियर

दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर्स लीग क्रिकेट में खेलना अधिक पसंद करते हैं।

BBL- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES BBL

T20 Cricket: पिछले कुछ सालों से दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने अपने देश से ज्यादा लीग क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया है। आईपीएल, बीबीएल और पीएसएल जैसी तमाम लीग्स पूरी दुनिया में खेली जा रही हैं। इन लीग्स से खिलाड़ियों को खूब दौलत और शोहरत मिलती है। लीग खेलने वाले क्रिकेटर्स पर एक बड़ी रिपोर्ट आई है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

लीग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं खिलाड़ी 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के संघ फिका ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत को छोड़कर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपने देश का केंद्रीय अनुबंध ठुकराकर दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने के लिए फ्रीलांस एजेंट बन रहे हैं। भारत की खिलाड़ी संस्था फिका के दायरे में नहीं आती इसलिए इस सर्वेश्रण में भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं हैं। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अगर घरेलू लीग में खेलने के लिए अधिक राशि मिलती है तो 49 प्रतिशत खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध ठुकराने पर विचार कर सकते हैं।’’ 

तरह- तरह की बहस चल रही है कि 50 ओवर का क्रिकेट तेजी से अपना संदर्भ खो रहा है और इस सर्वेक्षण से सुझाव मिलता है कि ऐसे क्रिकेटरों के प्रतिशत में गिरावट आई है जिन्हें अब भी लगता है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘54 प्रतिशत को अब भी लगता है कि 50 ओवर का विश्व कप आईसीसी की शीर्ष प्रतियोगिता है, हालांकि इस प्रतिशत में काफी गिरावट आई है जो 2018-19 के फिका सर्वेश्रेष्ठ के अनुसार 86 प्रतिशत थी।’’

इंटरनेशनल क्रिकेट से उठ रहा खिलाड़ियों का मन

रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 9 में शामिल टीमों ने 2021 में औसत 81.5 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जबकि 10वें से 20वें स्थान की टीम के लिए यह औसत 21.5 दिन रहा। साल 2021 में 485 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए जो कोविड-19 के बीच 2020 में हुए 290 मुकाबलों की तुलना में 195 अधिक हैं। यह आंकड़ा हालांकि 2019 में दुनियाभर में हुए 522 मैच से कम है। मोहम्मद रिजवान 2021 में 80 कैलेंडर दिन खेलकर सबसे अधिक दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी रहे। भारतीय क्रिकेटरों में ऋषभ पंत 75 दिन के साथ शीर्ष पर रहे। जो रूट 2021 में 78 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली।

Latest Cricket News