Gus Atkinson Takes Hat-Trick: वेलिंग्टन के मैदान पर खेले जा रहे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन एक ऐतिहासिक कारनामा देखने को मिला। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज गस एटिंकसन हैट्रिक लेने में कामयाब हुए जिसमें उन्होंने कीवी टीम के आखिरी के तीन विकेट लगातार गेंदों में हासिल किए। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 280 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी दूसरे दिन के खेल में सिर्फ 125 रनों पर ऑल आउट हो गई और इसका श्रेय गस एटिंकसन को जाता है, जिन्होंने हैट्रिक सहित कुल 4 विकेट हासिल किए।
तीन साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक
गस एटिंकसन से पहले पिछली बार टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा साल 2021 में देखने को मिला था, जब साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। वहीं अब एटिंकसन ऐसा करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। एटिंकसन ने अपने 9वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को पवेलियन भेजने का कारनामा किया। जिसमें हेनरी और साउदी तो गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे तो वहीं स्मिथ ने जरूर 14 रनों की पारी खेली। वहीं गस एटिंकसन न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
एटिंकसन के अलावा कार्से ने भी लिए 4 विकेट
इंग्लैंड की टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड की पहली पारी को सिर्फ 125 रनों के अंदर समेटने के साथ वेलिंग्टन टेस्ट मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है, जिसमें उन्होंने पहली पारी के आधार पर कुल 155 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की है। एटिंकसन जहां हैट्रिक लेने में कामयाब हुए तो वहीं गेंदबाजी में उन्हें ब्रेंडन कार्से का भरपूर साथ मिला जिन्होंने भी 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम था ये महाकीर्तिमान, अब इस लिस्ट में शामिल हुआ तीसरा नाम
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में दिखा Beer Snake, सिराज को आया गुस्सा, जानें क्या है ये?
Latest Cricket News