A
Hindi News खेल क्रिकेट Gujarat Titans Full Squad : गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले पूरा किया अपना स्क्वाड, फिर भी बचा लिए इतने करोड़

Gujarat Titans Full Squad : गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले पूरा किया अपना स्क्वाड, फिर भी बचा लिए इतने करोड़

Gujarat IPL 2024 : शुभमन गिल की कप्तानी वाली और एक बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है और उसके पास काफी पैसे अभी भी शेष बचे हुए हैं।

Gujarat Titans Full Squad For IPL 2024- India TV Hindi Image Source : GETTY Gujarat Titans Full Squad For IPL 2024

IPL 2024 Gujarat Titans Full Squad : पहले हार्दिक पांड्या से पहचानी जाने वाली गुजरात टाइटंस की पहचान अब शुभमन गिल हैं। हार्दिक पांड्या के वापस मुंबई इंडियंस जाने के बाद शुभमन गिल अब टीम की कमान अगले साल से संभालते हुए नजर आएंगे। आज आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ तो जीटी ही वो टीम थी, जिसने सबसे पहले अपना 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड पूरा कर लिया। इसके बाद भी टीम के पास काफी पैसे बच गए हैं। टीम ने आज के ऑक्शन में केवल 8 खिलाड़ी खरीदे। इसमें सबसे महंगा खिलाड़ी 10 करोड़ का खरीदा गया। इससे समझा जा सकता है कि टीम के हेड कोच बाकी मैनेजमेंट ने किस तरह से शानदार ऑक्शन किया और अपनी टीम पूरी कर ली। 

गुजरात टाइटंस के इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्पेंसन जॉनसन 

गुजरात टाइटंस ने आज के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में स्पेंसर जॉनसन पर बाजी लगाई और उन्हें दस करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया। आज टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी शाहरुख खान रहे, जिन पर टीम ने 7.40 करोड़ रुपये लगा दिए। वे हार्दिक पांड्या की जगह फिनिशिर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। टीम भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव केा भी 5.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। वहीं सुशांत मिश्रा पर टीम ने 2.20 करोड़ रुपये खर्च किए। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर टीम ने केवल 60 लाख रुपये खर्च किए। 

टीम के पास अभी भी बचे हैं 7.80 करोड़ रुपये बचे हुए हैं 

अजमतुल्ला उमरजई पर टीम ने इस साल के ऑक्शन में 50 लाख रुपये और मानव सुत्तार पर 20 लाख रुपये यानी बेस प्राइज में ही अपने पाले में कर लिया। जीटी ने अपने 25 खिलाड़ी आखिरी राउंड पूरा होने से पहले ही पूरे कर लिए। इसमें आठ विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट भी पूरा हो गया। हालांकि टीम के पास अभी भी 7.80 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। यानी बहुत समझदारी के साथ पूरा ऑक्शन खेला गया। 

जीटी की ओर से आईपीएल 2024 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी : स्पेंसन जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, रॉबिन मिन्ज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्ला उमरजई, मानव सुत्तार 

गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा

जीटी ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज : यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (एमआई में ट्रेडेड)

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, पंजाब किंग्स से छीना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, अब इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

Latest Cricket News