A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कही ये बड़ी बातें

IPL 2022 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कही ये बड़ी बातें

हार्दिक पांड्या 2019 में पीठ में चोट लगने के बाद से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : PTI hardik Pandya

Highlights

  • आईपीएल में नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या
  • फिटनेस को लेकर पिछले काफी समय से जूझ रहे हैं हार्दिक पांड्या
  • गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में ले रही है हिस्सा

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने को तैयार चोट से परेशान रहने वाले भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनके खेल और फिटनेस में सुधार जारी है और उनका ध्यान वैसी चीजों पर है जो उनके नियंत्रण में है। हार्दिक पांड्या 2019 में पीठ में चोट लगने के बाद से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछली कुछ सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। 

मुंबई इंडियंस ने नहीं किया रिटेन, नई टीम के बने कप्तान
आईपीएल की वेबसाइट पर जारी वीडियो में हार्दिक ने कहा कि मैं बस परिवार के साथ समय बिता रहा था, हमेशा की तरह कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं अच्छी तैयारी करूं। इस दौरान मेरे पास सोचने समझने का बहुत समय था कि मुझे क्या चाहिए और मेरे लिए क्या अच्छा रहेगा। इस साल फरवरी में आईपीएल बड़ी नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की ओर से रिटेन नहीं किए जाने के बाद से ही हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जाने के बाद काफी चर्चा थी। हार्दिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह मेरी वापसी होगी या मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। अभी मैं सिर्फ एक सकारात्मक मानसिकता के साथ रहना चाहता हूं और मैं ज्यादा आगे का नहीं सोच रहा हूं। मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं, जो मेरे शरीर के अनुकूल है और जिससे मैं टीम की सफलता में योगदान दे सकूं। हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं अगर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा करता हूं तो चीजें भविष्य के लिए भी सही होंगी। मैं अभी केवल एक काम पर ध्यान दे रहा हूं। मेरे लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहना अहम होगा।  मैं खिलाड़ियों को सुरक्षा और अपने मुताबिक खेलने की छूट देना चाहता हूं। 

गुजरात टाइटंस का पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हार्दिक पांड्या ग्रेड ए से ग्रेड सी में खिसक गए हैं। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में एनसीए में अपनी फिटनेस का आकलन किया और गेंदबाजी में हाथ आजमाने के साथ आराम से 'यो-यो' टेस्ट भी पास किया। उन्होंने कहा कि मैं इस आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मैं काफी लंबे समय से खेल से दूर हूं। मेरे लिए यह बहुत रोमांचक है, मुझे यह देखने को मिलेगा कि तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद मैं वास्तव में कहां हूं। हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने सीखा है कि परिणाम मायने नहीं रखता क्योंकि सिर्फ कड़ी मेहनत आपको सफलता की गारंटी नहीं देती है लेकिन सही प्रक्रिया को अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते है। गुजरात टाइटंस 28 मार्च को अपने आईपीएल अभियान के पहले मैच में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली दूसरी नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News