GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की मुंबई को रौंदा, 6 रनों से जीता मैच
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया था।
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें इस सीरीज यह अपना पहला मैच खेल रही थी। ऐसे में फैंस को कांटे की टक्कर की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से जीता। इस मुकाबले मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें थी। दरअसल वह अपने पुरानी टीम के खिलाफ मैच खेल रहे थे जिसके वें कप्तान थे और उन्हें साल 2022 में चैंपियन बनाया था। हार्दिक ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए और जीटी ने यह रोमांचक मैच जीत लिया।
Live updates : GT vs MI Live Score
- March 24, 2024 11:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
GT ने जीता मैच
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीटी ने 6 रनों से जीत लिया। फैंस को आखिरी ओवर में काफी रोमांचक खेल देखने को मिला।
- March 24, 2024 11:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
हार्दिक पांड्या आउट
उमेश यादव ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच में रोमांच भर दिया। हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला इन गेंदों पर आउट हुए। एमआई को जीत के लिए 2 गेंदों पर चाहिए 9 रन।
- March 24, 2024 11:14 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
कोएट्जी का विकेट गिरा
रन चेज के दौरान मुंबई इंडियंस को 7वां झटका लगा है। कोएट्जी को स्पेंसर ने आउट कर दिया है। कोएट्जी ने इस मैच में बनाए 1 रन।
- March 24, 2024 11:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
डेविड और तिलक हुए आउट
टिम डेविड और तिलक वर्मा आउट हो गए हैं। दोनों के आउट होते ही टीम के 6 विकेट गिर गए हैं। उन्हें 10 गेंदों पर जीत के लिए 21 रनों की जरूरत है। टीम का स्कोर 148/6
- March 24, 2024 10:52 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
देवाल्ड ब्रेविस हुए आउट
देवाल्ड ब्रेविस को मोहित शर्मा ने आउट कर दिया है। देवाल्ड ब्रेविस के आउट होती मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। देवाल्ड ब्रेविस ने इस मुकाबले में बनाए 38 गेंदों पर 46 रन। टीम का स्कोर 129/4
- March 24, 2024 9:51 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
जीटी को दूसरी सफलता
मुंबई इंडियंस को अजमतुल्लाह ने दूसरा झटका दिया है। उन्होंने शानदार फॉर्म में खेल रहे नमन धीर को आउट किया नमन ने इस मुकाबले में बनाए 20 रन। एमआई का स्कोर 30/2
- March 24, 2024 9:38 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ईशान किशन डक पर आउट
ईशान किशन गुजरात टाइटंस के खिलाफ रनचेज करते हुए डक पर आउट हुए हैं। वह अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ने आउट किया।
- March 24, 2024 9:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
जीटी ने बनाए 168 रन
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। यानी कि मुंबई इंडियंस की टीम को जीत के लिए 120 गेंदों पर 169 रनों की जरूरत है। जल्द इस मुकाबले की दूसरी पारी शुरू होगी।
- March 24, 2024 9:14 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
राहुल तेवतिया आउट
गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने खरतनाक दिख रहे राहुल तेवतिया को आउट किया। तेवतिया ने इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 22 रन बनाए। जीटी का स्कोर 161/6
- March 24, 2024 8:57 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बुमराह का कहर
जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 17वां ओवर करने के लिए भेजा और उन्होंने अपना कहर ढाह दिया। बुमराह ने इस ओवर में दो बड़े बल्लेबाज डेविड मिलर और साई सुदर्शन को आउट किया।
- March 24, 2024 8:33 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
उमरजई लौटे पवेलियन
अजमतुल्लाह उमरजई को जेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया। जेराल्ड कोएत्जी ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें चलता किया। अजमतुल्लाह उमरजई ने इस मुकाबले में 11 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
- March 24, 2024 8:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
शुभमन गिल आउट
शुभमन गिल के विकेट के साथ ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। पीयूष चावला ने उन्हें आउट किया। गिल ने इस मुकाबले में बनाए 22 गेंदों पर 31 रन। टीम का स्कोर 64/2
- March 24, 2024 7:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बुमराह ने झटका पहला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया है। उन्होंने खतरनाक दिख रहे रिद्धिमान साहा को आउट किया है। साहा ने बनाए 14 गेंदों पर 22 रन जीटी का स्कोर 31/1
- March 24, 2024 7:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
गुजरात टाइटंस की तेज शुरुआत
गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी तेज शुरुआत की है। उनकी ओर से शुभमन गिल और रिद्धमन साहा बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने शुरुआती 3 ओवर में बिना विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं।
- March 24, 2024 7:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
- March 24, 2024 7:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड
- March 24, 2024 7:04 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
मुंबई इंडियंस की पहले गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में फैंस को पहले जीटी की टीम बल्लेबाजी करते हुए एक्शन में नजर आएगी।
- March 24, 2024 6:46 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
MI का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।
- March 24, 2024 6:46 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बी आर शरत।