A
Hindi News खेल क्रिकेट GT vs LSG: गुजरात ने लखनऊ को बुरी तरह धोया, प्लेऑफ में लगभग पक्की की जगह

GT vs LSG: गुजरात ने लखनऊ को बुरी तरह धोया, प्लेऑफ में लगभग पक्की की जगह

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह मात दी है।

GT vs LSG Live- India TV Hindi Image Source : AP GT vs LSG Live

GT vs LSG: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम थी। इस मैच में गुजरात की टीम ने 56 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम अपने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। इसी के साथ गुजरात ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

GT vs LSG मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

लखनऊ के बल्लेबाज रहे फेल

गुजरात के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 171 रन तक ही पहुंच पाई। लखनऊ की ओर से ओपनिंग करने आए काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। मेयर्स ने जहां 32 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। वहीं डी कॉक के बल्ले से इस मैच में 70 रन निकले। लेकिन इसके बाद लखनऊ के बाकी बल्लेबाज फेल रहे। दीपक हुड्डा (11), मार्कस स्टोइनिस (4), निकोलस पूरन (3) और आयुष बडोनी सिर्फ 21 रन बना पाए। वहीं कप्तान क्रुणाल पांड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।  

गुजरात का पहाड़ जैसा स्कोर

गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए हैं। इस मैच में शुरू से ही गुजरात के बल्लेबाज हावी रहे। गुजरात के ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। वहीं 25 रन की पारी कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकली। हालांकि पारी के हीरो शुभमन गिल रहे। गिल ने 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। 

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो गुजरात का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। गुजरात ने लखनऊ के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं। इस दौरान हर एक मैच में गुजरात की टीम ने ही जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात की टीम टॉप पर है, वहीं लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

Latest Cricket News