GT vs DC: आखिरी ओवर में हारी गुजरात की टीम, दिल्ली के हीरो बने ईशांत शर्मा
GT vs DC: दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को हरा दिया है।
GT vs DC: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में आज गुजरात सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर सिर्फ 130 रन लगाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 125 रन बना पाई।
GT vs DC मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
आखिरी ओवर में जीती दिल्ली की टीम
सिर्फ 131 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खराब रही। ऋद्धिमान साहा (0) पहले ही ओवर में खलील अहमद का शिकार बने। फिर शुभमन गिल भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विजय शंकर (6) और डेविड मिलर (0) भी कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि हार्दिक पांड्या (59) ने अंत तक गुजरात की टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवर में गुजरात को 12 रन चाहिए थे। लेकिन ईशांत शर्मा ने दिल्ली को ये मैच जिता दिया।
गुजरात के गेंदबाजों का कमाल
दिल्ली की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन बना पाई। गुजरात के गेंदबाजों ने दिल्ली के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने फिल सॉल्ट को आउट कर तगड़ी शुरुआत की। वहीं इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (2), राइली रूसो (8), मनीष पांडे (1) और प्रियम गर्ग (10) भी पवेलियन लौट गए। दिल्ली ने अपने 5 विकेट सिर्फ 23 रन पर खो दिए। हालांकि अमान खान ने 51 और अक्षर पटेल ने 27 रन की पारी खेल दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल