GT vs CSK: फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई, पहले क्वालीफायर में गुजरात को पटका
GT vs CSK IPL Qualifier 1: महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
GT vs CSK IPL Qualifier 1: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी। इस मैच को सीएसके की टीम ने 15 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ सीएसके आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 172 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बना सकी।
GT vs CSK IPL Qualifier 1 का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
गुजरात के बल्लेबाज हुए फेल
इस मैच में गुजरात की टीम के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं उनका साथ देने आए ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 12 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हार्दिक 8, दासुन शनाका 17, डेविड मिलर 4, विजय शंकर 14 और राहुल तेवतिया 3 रन बना पाए। अंत में राशिद खान ने 30 रन की पारी खेल गुजरात को 150 के पार पहुंचाया। सीएसके की ओर से महेश थीक्षाना, रवींद्र जडेजा, मथिसा पथिराना और दीपर चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
सीएसके ने बनाए 172 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके अलावा डेवन कॉन्वे के बैट से भी 40 रनों की पारी आई। वहीं 17-17 रन अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने बनाए। इसके अलावा अंत में 22 रनों की पारी रवींद्र जडेजा ने खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षना