A
Hindi News खेल क्रिकेट ग्रेग चैपल ने दी सलाह, वार्नर के चोटिल होने पर एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को मिलनी चाहिए जगह

ग्रेग चैपल ने दी सलाह, वार्नर के चोटिल होने पर एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को मिलनी चाहिए जगह

वार्नर (94) को गाबा टेस्ट के पहली पारी के दौरान मार्क वुड की गेंद पर चोट लग गई थी।

Greg Chappell, Usman Khawaja, Adelaide Test, David warner- India TV Hindi Image Source : GETTY Usman Khawaja

Highlights

  • एडिलेट टेस्ट में ग्रेग चैपल ने टीम में उस्मान ख्वाजा का शामिल करने की सलाह दी है
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वार्नर चोटिल हो गए थे

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने मंगलवार को कहा है कि अगर एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयन पैनल को उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को मौका देना चाहिए। वार्नर (94) को गाबा टेस्ट के पहली पारी के दौरान मार्क वुड की गेंद पर चोट लग गई थी। 

अब यह बात उठने लगी है कि क्या वह 16 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए फिट होंगे या नहीं।

चैपल ने मंगलवार को स्पोर्ट्सडे से कहा, "आपके पास निश्चित रूप से ख्वाजा है, जो वार्नर की जगह खेल सकते हैं और वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं घरेलू क्रिकेट को करीब से नहीं देख रहा हूं, लेकिन फिर भी मैं ख्याजा को मौका देना चाहूंगा।" एडिलेड टेस्ट में और खिलाड़ियों के दावेदारों के रूप में क्वींसलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट भी शामिल हैं।

 आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं सीरीज का अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुलाबी गेंद से डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Latest Cricket News