A
Hindi News खेल क्रिकेट Mr 360: सूर्या में डिविलियर्स को नजर आता है अपना अक्स, बस ये काम करने की दी हिदायत

Mr 360: सूर्या में डिविलियर्स को नजर आता है अपना अक्स, बस ये काम करने की दी हिदायत

Mr 360: टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए लोग उनके मिस्टर 360 की उपाधि दे रहे हैं।

Suryakumar Yadav and AB de Villiers- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स

Mr 360: टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम दौर में है। भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलना है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर बनकर उभरे। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। हर कोई उनकी 360 डिग्री बल्लेबाजी का दीवाना बन चुका है। दुनिया के सबसे महान 360 डिग्री बैट्समैन एबी डिविलियर्स भी उनकी तारीफ करने से नहीं रुक सके। 

सूर्यकुमार यादव ने ‘360 डिग्री’  बल्लेबाज के तौर पर एबी डिविलियर्स से अपनी तुलना को जल्दबाजी कहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने इसे उचित करार दिया। क्रिकेट में मैदान के हर तरफ शॉट लगाने की काबिलियत के कारण डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के उपनाम से जाना जाता है। सूर्यकुमार ने मौजूदा विश्व कप के पांच मैचों में 225 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की अपनी क्षमता से विशेषज्ञों और फैंस को आश्चर्यचकित किया है। 

क्या बोले डिविलियर्स 

सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी मन मुताबिक रन बटोरे हैं। सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में ऐसी ही पारी खेली थी। डिविलियर्स से अपनी तुलना को खारिज करते हुए सूर्यकुमार ने कहा था कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ जैसे उपाधि का हकदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ऐसा नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सूर्यकुमार के लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत लंबा सफर तय कर चुके हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी की वह इतना बेहतर करेंगे।’’ 

डिविलियर्स ने आगे कहा, ‘‘वह शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हैं। यह देखना दिलचस्प है और उनका भविष्य शानदार है।’’ डिविलियर्स से जब पूछा गया कि क्या समय आ गया है जब सूर्यकुमार यादव की तुलना उनसे की जाए तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, वह मेरी तरह ही खेलते हैं। उन्हें सिर्फ अपने प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान देना होगा। उन्हें अगले पांच-दस साल तक ऐसा ही करना होगा।’’ 

Latest Cricket News