महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम के इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। उन्होंने अपना सफर बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आगे बढ़ाया। देश से बाहर वह इशिया इलेवन, इंटरनेशनल इलेवन और ब्रैडमैन इलेवन के लिए भी खेले जिसमें कई देशों के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स शामिल थे। धोनी ने कभी अपने करियर में किसी दूसरे देश की टीम या लीग में शिरकत नहीं की। अब कैप्टन कूल के खेलने के इस सिलसिले में बदलाव आ सकता है। उनसे एक पूर्व महान कप्तान ने अपने देश में खेल खेलने की गुजारिश की है। अगर माही मानते हैं तो वह भारत से इतर भी अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।
ग्रीम स्मिथ ने धोनी से किया खास अनुरोध
Image Source : PTIMS Dhoni
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की दिली ख्वाहिश है कि करिश्माई एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग (एसए20) में भी खेलें। बता दें कि साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे स्मिथ एसए20 के कमिश्नर हैं।
स्मिथ ने कहा, ‘‘ धोनी जैसे खिलाड़ियों का इस लीग में खेलना शानदार होगा। हम बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करते हैं। हमारे उनके साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते हैं और हम लगातार उनसे बात करते हैं और सीख लेते हैं। उन्हें इस तरह के बड़े कंपिटीशन को होस्ट करने का जबरदस्त अनुभव है।’’
धोनी के एसए20 लीग में खेलने की संभावना पर स्मिथ ने कहा, ‘‘जहां तक हमारा सवाल है तो हम उन्हें लीग से जोड़ने का प्रयास करेंगे। हम एक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग तैयार करना चाहते हैं। धोनी जैसे खिलाड़ी का हमारी लीग से जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर मौका मिला तो मैं उनसे बात करूंगा।’’
धोनी के एसए20 में खेलने के लिए बीसीसीआई की इजाजत जरूरी
साउथ अफ्रीका लीग की सभी छह टीम की मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं। धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह इसके बाद आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल में खेलने के कारण वह अभी विदेशी लीग में खेलने की योग्यता नहीं रखते हैं। एसए20 के पहले सीजन में कोई भी भारतीय हिस्सा नहीं ले रहा है। बीसीसीआई अपने एक्टिव प्लेयर्स को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।
Latest Cricket News