A
Hindi News खेल क्रिकेट दिल्ली कैपिटल्स की मालिकाना हक वाली जीएमआर ग्रुप ने खरीदा यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की मालिकाना हक वाली जीएमआर ग्रुप ने खरीदा यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी की टीम

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने लीग से जुड़ने के लिए साझेदार के रूप में जीएमआर समूह का स्वागत किया। 

UAE, Emirates Cricket Board, GMR Group, sports news, latest updates, IPL, IPL 2022, Delhi capitals - India TV Hindi Image Source : PIC- GMRGROUP.IN GMR Group

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक भारत के जीएमआर समूह ने यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल कर लिया है। छह टीम की इस लीग के अगले सत्र का आयोजन इसी साल किया जाना है। 

जीएमआर के समूह चेयरमैन जीएम राव ने कहा, ‘‘खेल और खेल व्यवसाय के प्रति प्रगतिशील, सकारात्मक मानसिकता के साथ यूएई ने प्रभावित करना जारी रखा है और हमारा मानना ​​है कि ये लक्षण समुदाय के साथ जुड़ने में प्रभावी होने के साथ-साथ जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों का समर्थन करने की हमारे समूह रणनीति के अनुरूप हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2022 Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें मुकाबले, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी

उन्होंने कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग में हमारी दिल्ली कैपिटल्स टीम के जुड़े होने के कारण हमें फ्रेंचाइजी प्रक्रिया का प्रबंधन करने का 14 सत्र का अनुभव है और हम इसी प्रक्रिया की इन्हीं चीजों को यूएई टी20 लीग में लेकर आएंगे और इसे शीर्ष तथा वैश्विक क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र के अभिन्न हिस्से के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे। ’’ 

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने लीग से जुड़ने के लिए साझेदार के रूप में जीएमआर समूह का स्वागत किया। 

Latest Cricket News