A
Hindi News खेल क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल ने BBL में खेली झन्नाटेदार पारी, चौके और छक्कों की लगा दी झड़ी

ग्लेन मैक्सवेल ने BBL में खेली झन्नाटेदार पारी, चौके और छक्कों की लगा दी झड़ी

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल ने बीबीएल में अपनी टीम के लिए एक धमाकेदार पारी खेली और टीम को सम्मनजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। ब्यू वेबस्टर ने भी उनका पूरा सहयोग किया।

glenn maxwell- India TV Hindi Image Source : GETTY ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell in BBL: बीबीएल यानी बिग बैश लीग में इस वक्त जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। सभी टीमें एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में लगी हैं। इस बीच आज खेले गए एक अहम मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स आमने सामने हैं। इसमें ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी, हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। 

मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत रही काफी खराब 

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सैम हर्पर केवल 4 ही रन बनाकर आउट हो गए। वहीं बेन डकेट ने 20 रनों की छोटी पारी खेली। हालांकि नंबर तीन पर आए ब्यू वेबस्टर ने जरूर 41 बॉल पर 48 रन बनाए और एक छोर थामे रखा। लेकिन उन्हें जोड़ीदार नहीं मिल रहा था। मैच के आखिरी ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल आए और अपने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। 

ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया दनदनाता हुआ अर्धशतक 

ग्लेन मैक्सवेल ने केवल 32 बॉल का सामना किया और 58 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा। ब्यू वेबस्टर और ग्लेन मैक्सवेल की पारी की पारी की बदौलत ही मेलबर्न स्टार की टीम 20 ओवर में 156 रन बना सकी। हालांकि एक वक्त तो ये लग रहा था कि टीम 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। 

सीन एबॉट ने लिए तीन विकेट

सिडनी सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में केवल 29 रन देकर ये कमाल किया। हेडन कर और जैक एडवर्ड्स को भी एक एक विकेट मिला। अब देखन है कि इस एक छोटे से स्कोर को सिडनी सिक्सर्स की टीम कैसे हासिल करती है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है। सिडनी सिक्सर्स टीम जहां अपने मैच जीतकर इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं मेलबर्न स्टार्स की टीम सबसे नीचे के पायदान पर है।

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद शमी ने फिर किया धमाका, इस ​खिलाड़ी ने भी दिखाया कमाल का खेल

IND vs ENG: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, अब एक महीने के लिए बाहर

Latest Cricket News