A
Hindi News खेल क्रिकेट इस खिलाड़ी ने अचानक बढ़ा ली अपनी आईपीएल सैलरी, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाया तहलका

इस खिलाड़ी ने अचानक बढ़ा ली अपनी आईपीएल सैलरी, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाया तहलका

इस वक्त दुनियाभर में जो भी टी20 मुकाबले हो रहे हैं, वहां खेल रहे खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमों की कड़ी नजर है, ताकि नीलामी के दिन टीमें उन पर बोली लगा सकें।

Gerald Coetzee with mumbai indians team- India TV Hindi Image Source : PTI इस खिलाड़ी ने अचानक बढ़ा ली अपनी आईपीएल सैलरी, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाया तहलका

IPL 2025 Auction: इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसमें से एक एक मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किया है। अभी दो मैच बाकी हैं। इस बीच आईपीएल टीमों की नजर इस सीरीज पर लगी हुई है। जो खिलाड़ी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेगा, जाहिर है कि उसकी डिमांड आईपीएल के ऑक्शन में जबरदस्त रहेगी। ऐसा भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए है। इस बीच दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोट्जिया ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया है कि वे कई आईपीएल टीमों की विशलिस्ट में शुमार हो गए हैं। 

साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोट्जिया वैसे तो तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वे अक्सर अपनी बल्लेबाजी से भी चौंका देते हैं। पिछले साल वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। तब एमआई ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। उनका बेस प्राइज केवल दो ही करोड़ रुपये था, लेकिन कई टीमें उन्हें अपने साथ करना चाहती थी, इसलिए उनकी कीमत बढ़ती चली गई और आखिरी में पांच करोड़ रुपये की बोली के साथ मुंबई ने उन्हें अपने साथ कर लिया था। उनका प्रदर्शन अपनी टीम के लिए मिलाजुला रहा था। लेकिन अगले आईपीएल से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अब वे फिर से ऑक्शन में आएंगे। 

गेराल्ड कोट्जिया ने केवल 9 बॉल पर बना दिए 19 रन 

टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में गेराल्ड कोट्जिया ने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के सात बल्लेबाज केवल 86 रन पर आउट हो गए थे, तब जीत दूर दिख रही थी। हालांकि एक छोर पर ट्रिस्टन स्टब्स खेल रहे थे, लेकिन उनके अकेले के बस का ये काम नहीं था कि टीम को जीत दिला पाते। उसी वक्त कोट्जिया ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 9 बॉल पर 19 रन की तूफानी पारी खेली। इसमें दो चौके और एक लंबा छक्का शामिल था। उन्होंने 211 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला ही दी। 
 
टीमों को आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी की तलाश रहती है, जो गेंदबाजी के साथ साथ जरूरत पड़े तो आखिरी के ओवर में आकर बल्लेबाजी से भी मैच का नक्श पटल दें। ऐसा ही कुछ गेराल्ड कोट्जिया ने किया और अब वे आईपीएल टीमों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार भी वे दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर ही नीलामी में आएंगे और हो सकता है कि काफी महंगे दामों पर खरीदे जाएं। अब बचे हुए दो मैचों में वे अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर जरूर आईपीएल टीमों की नजर रहेगी। 

यह भी पढ़ें 

T20I में मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, अब इन खिलाड़ियों के लिए बढ़ी टेंशन

मिचेल स्टार्क का घमंड होगा चूर- चूर, ये खिलाड़ी तोड़ेगा आईपीएल ऑक्शन के सारे कीर्तिमान!

Latest Cricket News