A
Hindi News खेल क्रिकेट पैट कमिंस पर आगबबूला हुआ ये दिग्गज, दोनों टेस्ट की हार का ठहरा दिया जिम्मेदार

पैट कमिंस पर आगबबूला हुआ ये दिग्गज, दोनों टेस्ट की हार का ठहरा दिया जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

Pat Cummins- India TV Hindi Image Source : AP Pat Cummins

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह अपना दबदबा बना लिया है। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज के दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज के दोनों मुकाबले हारने के लिए जहां हर तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब बल्लेबाजी को खरी खोटी सुनाई जा रही है। वहीं एक दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को जमकर जिम्मेदार ठहराया है।

कमिंस पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ज्योफ लॉसन ने भारत में टीम के लचर प्रदर्शन के लिए कप्तान पैट कमिंस की स्पिन पिचों के बारे में कम जानकारी और सहायक कोच डेनियल विटोरी की अपर्याप्त सलाह को जिम्मेदार ठहराया। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के पहले दो टेस्ट तीन दिन के अंदर जीत लिए जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी जोड़ी ने सबसे अहम भूमिका अदा की। ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से गंवा दिया था जबकि नई दिल्ली में दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

इंदौर टेस्ट पर नजरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के बाद भारत एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा ताकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में स्थान पक्का कर ले। लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज अक्षर पटेल और अश्विन के बीच साझेदारी को तोड़ने के लिए कोई रणनीति नहीं थी जिसके कारण मेजबानों ने दूसरे टेस्ट में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। लॉसन ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और ऑस्ट्रेलिया मे मौजूदा सहायक कोच विटोरी पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने टीम के स्पिनरों को कोई सलाह नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘‘डेनियल विटोरी दुनिया के महान बायें हाथ के गेंदबाजों में शुमार है, उन्हें सलाह देनी चाहिए थी कि आपको कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और इस तरह की गेंदबाजी के खिलाफ हमें कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। ’’

Latest Cricket News