A
Hindi News खेल क्रिकेट नवंबर में क्रिकेट फैंस को नहीं एक दिन की भी फुर्सत, जानें भारत समेत सभी टीमों का एक्शन पैक शेड्यूल

नवंबर में क्रिकेट फैंस को नहीं एक दिन की भी फुर्सत, जानें भारत समेत सभी टीमों का एक्शन पैक शेड्यूल

क्रिकेट फैंस के लिए नवंबर का महीना मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। इस महीने भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमें कई मैच खेलेंगी। इस दौरान टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे और T20I मैच का भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

Cricket Schedule- India TV Hindi Image Source : GETTY क्रिकेट शेड्यूल

Cricket Schedule in November 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आज यानी 1 नवंबर से आगाज हो गया। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। फिर टीम इंडिया इस साल की सबसे बड़ी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। आइए जानते इस महीने खेली जाने वाली सभी सीरीजों के बारे में...

नवंबर महीन में खेली जाने वाली सभी इंटरनेशनल सीरीज 

  • तीसरा टेस्ट: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई टेस्ट (1 नवंबर से 5 नवंबर) 

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024

  • नवंबर 03 - नवंबर 17 (3-3 मैचों की ODI और T20I सीरीज)

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, UAE में, 2024

  • नवंबर 06 - नवंबर 11 (3 मैचों की ODI सीरीज) 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, 2024

  • नवंबर 07 - नवंबर 14 (4 मैचों की T20I सीरीज)

न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरा, 2024 

  • नवंबर 09 - नवंबर 19 (2 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की ODI सीरीज)

बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा, 2024

  • नवंबर 14 - दिसंबर 18 (2 टेस्ट, 3 ODI और 3 T20I मैचों की सीरीज)

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024-25

  • नवंबर 22 - जनवरी 06 (5 मैचों की टेस्ट सीरीज)

इंग्लैंड का न्यूजीलैंड दौरा, 2024

  • नवंबर 23 - दिसंबर 18 (3 मैचों की टेस्ट सीरीज)

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा, 2024

  • नवंबर 24 - दिसंबर 05 (3-3 मैचों की ODI और T20I सीरीज) 

श्रीलंका का साउथ अफ्रीका दौरा, 2024

  • नवंबर 25 - दिसंबर 07 (2 मैचों की टेस्ट सीरीज) 

नवंबर महीन में भारत के सभी मैचों का फुल शेड्यूल 

IND vs SA 2024 T20I सीरीज का शेड्यूल

  • 8 नवंबर, पहला T20I मैच, डरबन
  • 10 नवंबर, दूसरा T20I मैच, सेंट जॉर्ज पार्क
  • 13 नवंबर, तीसरा T20I मैच, सेंचुरियन
  • 15 नवंबर, चौथा T20I मैच, जोहान्सबर्ग

IND vs SA T20I सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएट्जी, डोनावैन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिललाली मोंगवान,नाकाब पीटर, रायन रिक्लेटन, एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए)।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से करेगी। पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी के 4 टेस्ट मैच दिसंबर और अगले साल जनवरी में खेले जाएंगे। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News