A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC U-19 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा मंडराया, जिम्बाब्वे के 4 युवा क्रिकेटरों को हुआ कोरोना

ICC U-19 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा मंडराया, जिम्बाब्वे के 4 युवा क्रिकेटरों को हुआ कोरोना

ICC U-19 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है और कोरोना ने इस बड़े टूर्नामेंट में सेंध लगा दी है। 

<p>ICC U-19 वर्ल्ड कप पर...- India TV Hindi Image Source : @ZIMCRICKETV/ZIMBABWE CRICKET ICC U-19 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा मंडराया, जिम्बाब्वे के 4 युवा क्रिकेटरों को हुआ कोरोना

Highlights

  • जिम्बाब्वे को ICC U-19 WC के ग्रुप सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और PNG के साथ रखा गया है।
  • जिम्बाब्वे 9 और 11 जनवरी को होने वाले आधिकारिक अभ्यास मैचों में कनाडा और बांग्लादेश का सामना करेगी।

एंटिगुआ| ICC U-19 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है और कोरोना ने इस बड़े टूर्नामेंट में सेंध लगा दी है। दरअसल, जिम्बाब्वे के चार युवा क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इन चारों खिलाड़ियों ने हाल ही में बारबाडोस में आयरलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज में शिरकत की थी।

NZ vs BAN 1st Test: कांटे की टक्कर देख दिग्गजों ने Twitter पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

इन चारों खिलाड़ियों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है और सेंट किट्स एंड नेविस में बाकी टीम में शामिल होने से पहले उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा, जहां टीम 9 और 11 जनवरी को होने वाले आधिकारिक अभ्यास मैचों में कनाडा और बांग्लादेश का सामना करेगी।

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को मिला किस्मत का साथ, खिलाड़ी के नॉटआउट होने के बावजूद अंपायर ने दिया आउट WATCH VIDEO

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने कहा, "जिम्बाब्वे क्रिकेट उन चार खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि कर सकता है जो वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए टीम की ओर से हिस्सा लेने वाले थे।" जिम्बाब्वे को ग्रुप सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है।

 

Latest Cricket News